Noida Encounter: गाड़ियों का शीशा तोड़ सामान चोरी करनेवाले गैंग के साथ पुलिस की मुठेभड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. घटना नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की है. घटना के बाद तीनों बदमाश दीपक उर्फ निखिल, बब्लू उर्फ दिनेश और जाकिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक ऑटो, 22 लैपटॉप, 5 टैबलेट, एक गुलेल सहित लोहे की 20 गोली, अवैध असलहा और अन्य उपकरण बरामद किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों पर एनसीआर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. गैंग अब तक सैकड़ों इस तरह चोरी की वारदात को अअंजाम दे चुका है.


मुठभेड़ के बाद पकड़े गए तीन बदमश


एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सुपर टेक के नजदीक सेक्टर 98 में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ आज देर रात करीब साढ़े 11 बजे हो गई. बदमाश बिना नम्बर के ऑटो में सवार थे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की बचाव में चलायी गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को घायलावस्था में धर दबोचा. तीनों बदमाशों पर दर्जनों से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. एक बदमाश दीपक पर 70 से अधिक मामले दर्ज हैं. अभियुक्तों के कब्जे से लैपटॉप, टैबलेट, तमंचे, कारतूस और शीशा तोड़ने के उपकरण सहित एक ऑटो बरामद किया गया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस बदमाशों की अन्य आपराधिक इतिहास को इकट्ठा कर रही है. 


गैंग समय से एनसीआर में सक्रिय था


नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह के मुताबकि ठग गिरोह लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी शातिर बदमाश खड़ी कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान की चोरी कर लेते थे. नोएडा पुलिस को इस गैंग की लंबे समय से तलाश थी. घायल तीनों बदमाशों के ऊपर दर्जन -भर से ज्यादा चोरी, लूट के मुकदमे दर्ज हैं. गैंग ऑटो से वारदात को अंजाम दिया करता था. आज चेकिंग के दौरान एक ऑटो को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. ऑटो में ठग गैंग के सदस्य सवार थे. शातिर बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और पकड़ लिए गए. 


Corona Crisis: संसद के 400 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने जारी किए दिशानिर्देश


Bulli Bai के बाद Sulli Deals ऐप बनाने वाला चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे, हुए एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे