Noida Crime News: नोएडा में जीआईपी मॉल के अंदर मारपीट की घटना सामने आयी है. गार्डन गलैरिया आपसी कलह की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है. दो पक्ष आमने सामने हो गये. एक पक्ष पर महिला ने गंभीर आरोप लगाये हैं. घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की है.
मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद पुलिस दोनों पक्षों को जीआईपी चौकी ले आयी. महिला का जीआईपी चौकी के बाहर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 1 मिनट 59 सेकंड के वायरल वीडियो में महिला ने अभद्रता के आरोप लगाये.
महिला देवर और पति के साथ जीआईपी मॉल आयी थी. आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवकों ने अभद्रता की. विरोध करने के बाद महिला ने घटना की जानकारी पति और देवर को दी. पति और देवर दूसरे पक्ष के युवकों से बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया. देखते-देखते कहासुनी मारपीट में बदल गयी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर लात घूंसे चलाये. महिला का कहना था कि दूसरे पक्ष ने दुर्व्वहार किया. दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाये हैं.
नोएडा के इस मॉल में एक बार फिर मारपीट की घटना
मौके पर मारपीट और हंगाामे के कारण लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद थाने दोनों पक्षों को लाया गया. महिला का जीआईप चौकी के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है. 1 मिनट 59 सेकंड के वीडियो में महिला ने गंभीर आरोप लगाये हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर नहीं दी गयी. उन्होंने आपस में बैठकर विवाद सुलझा लिया. थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की घटना रविवार की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली के सिविल लाइन पुलिस थाने में ASI ने गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस