Accident in Noida: नोएडा सेक्टर 78 के सिक्का कर्मिक ग्रीन्स हाउसिंग सोसायटी में हुए हादसे के बाद बिल्डर और मेंटेनेंस प्रभारी पर मामला दर्ज हो गया है. रविवार को सिक्का कर्मिक हाउसिंग सोसायटी में हुए हादसे में सिक्योरिटी गार्ड रामहित की मौत हो गई थी. रामहित पर सोसायटी के लोहे का गेट टूट कर गिर गया था. हादसे के बाद सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया. मामले में बिल्डर ने सिक्योरिटी गार्ड के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही लेकिन परिजनों ने ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने 50 लाख रुपए का मुआवजा मांगा. रामहित की मौत के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने भी प्रदर्शन कर बिल्डर और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ नारेबाजी की.
बिल्डर, मेंटेनेंस प्रभारी पर मामला दर्ज
लोगों ने आरोप लगाया कि सोसायटी के मेंटेनेंस प्रभारी फोन नहीं उठा रहे. उनका कहना था कि हादसे के बाद जब गार्ड को भर्ती कराया गया था तब मेंटेनेंस प्रभारी ने उसका स्वास्थ्य ठीक होने का दिलासा देकर गुमराह करते रहा. रविवार को हुए हादसे के बाद सिक्योरिटी गार्ड के परिजन मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचे थे. आज सुबह थाना 113 में पुलिस ने सोसायटी के बिल्डर और मेंटेनेंस प्रभारी पर मामला दर्ज कर लिया है. रविवार को सिक्का कर्मिक हाउसिंग सोसायटी में काम कर रहे गार्ड रामहित पर सोसायटी के लोहे का गेट टूट कर गिर गया. हादसे में सोसायटी गार्ड रामहित को काफी चोट आई थी. इलाज के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने की वजह से सोसायटी गार्ड को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया, अस्पताल में इलाज के दौरान रामहित की मौत हो गई.
परिजनों ने मांगा 50 लाख का मुआवजा
मौत के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने बिल्डर पर लापरवाही के आरोप लगाए. परिजनों ने 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि रामहित की अभी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और पत्नी अभी 7 माह की गर्भवती है. ऐसे में उसके चले जाने से उसकी पत्नी और उसके होने वाले बच्चे का ध्यान रखने वाला भी कोई नहीं होगा. इसलिए बिल्डर से 2 लाख नहीं बल्कि 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
थाना 113 के प्रभारी शरदकांत ने बताया कि आज सुबह सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों के बयान पर सोसायटी के बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रामहित के परिजनों का आरोप है कि रविवार से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे रहे थे, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा था. हालांकि, अब मुकदमा दर्ज हो गया है.
JMI News: जामिया में आज से लगेगा पांच दिन का फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैंप, जानें – क्या है तैयारी