Noida Fire: नोएडा सेक्टर 119 हाउसिंग सोसाइटी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दहशत में लोग
Noida Fire News: नोएडा फायर अफसर के मुताबिक दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस दौरान सोसाइटी की लोग दहशत में दिखे.
![Noida Fire: नोएडा सेक्टर 119 हाउसिंग सोसाइटी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दहशत में लोग Noida fire breaks out in Sector 119 Housing Society Noida Fire: नोएडा सेक्टर 119 हाउसिंग सोसाइटी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दहशत में लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/27410fbc9887eca7a582f49abd6ac2791717644429755645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Fire: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 119 की एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नोएडा में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के ऊंचे टावर की 17वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट में बुधवार को आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. खुद की जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
नोएडा फायर विभाग के अफसरों के मुताबिक आग पर काबू पाने तक सोसाइटी के लोगों में हड़कंप मचा रहा. उन्होंने कहा कि सेक्टर 119 में एल्डेको सोसाइटी में रात करीब आठ बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
नोएडा के सेक्टर 119 में स्थित एल्डेको सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. जिसके कारण आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.#UttarPradesh #noida #fire #fireinapartment #up pic.twitter.com/q9Zadkgcyh
— ABP News (@ABPNews) June 6, 2024
नोएडा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लैट में एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और यह पूरी बालकनी में फैल गई. सोसाइटी में धुओं का गुब्बार आसमान में फैल गया. सोासइटी की ऊपरी मंजिल में आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चला है. इस मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से आग लगी है.
लगातार AC ने चलाने की सलाह
नोएडा फायर अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस गर्मी के मौसम में एसी में लगातार आग लगने की घटनाओं के बीच, नोएडा पुलिस ने हाल ही में आम जनता के लिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी. एयर कंडीशनर को लगातार नहीं चलाना चाहिए. इसके बजाय, उन्हें नियमित अंतराल पर बंद करना चाहिए और अधिक गर्म नहीं होने देना चाहिए.
Delhi Rain: दिल्ली में गर्मी से राहत, बारिश का अलर्ट, जानें- पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)