Zoo In Noida: दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा सेक्टर 94 में करीब 25 एकड़ में 4D तकनीक पर आधारित एक चिड़ियाघर बनाया जाएगा. इस चिड़ियाघर में लोहे के कबाड़ से बना डायनासोर (Dinosaur) और शेर (Lion) भी मौजूद होगा. इसके लिए संभवत: फरवरी के अंतिम सप्ताह में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा. इसके बाद नोएडा का पहला 'नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क' बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वैसे यह आम लोगों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र होगा, क्योंकि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में लोहे के कबाड़ से बने चिड़ियाघर और उसमें 4D तकनीक से हिलते-डुलते यह जानवर कहीं नहीं देखे गए हैं.


जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 64 की 25 एकड़ जमीन पर यह 4D चिड़ियाघर तैयार किया जाएगा. इस चिड़ियाघर में 500 टन से अधिक लोहे के कबाड़ इस्तेमाल होंगे. वहीं चिड़ियाघर में कंगारू, जिराफ, चीता और बब्बर शेर के साथ-साथ डायनासोर भी लोहे के कबाड़ से ही तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही जिस कंपनी की ओर से नोएडा के इस 4D चिड़ियाघर को तैयार किया जाएगा, उसी की तरफ से इसका संचालन किया जाएगा. चिड़ियाघर के सभी जिम्मेदारी उस कंपनी पर ही होगी.


चिड़ियाघर को तैयार करने में लग सकते हैं14 करोड़ रुपये


अभी तक चिड़ियाघर के तैयार होने की तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन संभवत माना जा रहा है कि इसमें 14 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा. इस 4D चिड़ियाघर में रेस्टोरेंट, वेडिंग जोन, पार्किंग और लोगों के लिए घूमने-टहलने की बेहतर जगह सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं भी होंगी. अब आने वाले फरवरी के अंतिम सप्ताह में नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से कंपनियों का चयन कर लिया जाएगा, जिसके बाद इस अनोखे 4D चिड़ियाघर बनाने का कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Measles Vaccination: दिल्ली में बच्चों को खसरा से बचाने के लिए चलेगा वैक्सीनेशन अभियान, 6 फरवरी से लगेंगे टीके