Noida News: नोएडा में चारे में कमी के मामले ने पकड़ा तूल, एसीईओ करेंगे जांच, वित्त मंत्री ने खामियों पर जताई थी नाराजगी
गौशाला में पीला भूसा देख कर वित्त मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और प्राधिकरण को मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए. सीईओ ऋतु महेश्वरी ने चारे में खामी मामले की जांच एसीईओ को दे दी है.
![Noida News: नोएडा में चारे में कमी के मामले ने पकड़ा तूल, एसीईओ करेंगे जांच, वित्त मंत्री ने खामियों पर जताई थी नाराजगी Noida flaws in fodder of gaushala authority to investigate the case after minister Suresh Khanna order ANN Noida News: नोएडा में चारे में कमी के मामले ने पकड़ा तूल, एसीईओ करेंगे जांच, वित्त मंत्री ने खामियों पर जताई थी नाराजगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/8e0b6ac8664a9f7d896994d1afc17b14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा के गौशाला में चारे की खामी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 12 जून को नोएडा पहुंचे थे. उन्होंने सेक्टर-135 में बने गौशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खामियां देख मंत्री भड़क गए. गोवंशों को गुड़ खिलाते वक्त उन्होंने पीला भूसा देखा. मंत्री ने आपत्ति जताते हुए कहा कि गोवंश को ज्यादा मात्रा में हरा भूसा और थोड़ा पीला भूसा दिया जाना चाहिए.
गौशाला में खामी मामले की प्राधिकरण ने सौंपी जांच
पीला भूसा देख कर वित्त मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और प्राधिकरण को मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए. हालांकि प्राधिकरण के अधिकारियों ने सफाई दी कि गोवंशों को गौशाला में हरा चारा भी दिया जाता है, लेकिन मंत्री के पहुंचने तक गौवंश हरा चारा खा चुके थे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की नाराजगी के बाद नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने चारे में खामी मामले की जांच एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्रा को दे दी है.
पीला चारा देख भड़क गए थे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने एबीपी न्यूज को बताया चारे में खामी मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है और 2 से 3 दिनों में जांच पूरी कर ली जाएगी. टीम सीईओ को जांच की रिपोर्ट सौंप देगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Delhi News: दिल्ली के बाजारों में आयोजित किए जाएंगे शॉपिंग फेस्टिवल, जानिए- सरकार का प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)