Galleria Mall Murder: नोएडा मॉल मर्डर के बाद प्रशासन सख्त, कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन बनाया गया अनिवार्य
नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सख्त आदेश दिए है कि नोएडा के समस्त बार में कार्यरत कर्मचारियों को पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा. नोएडा मॉल मर्डर के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.
Noida Galleria Mall Murder: नोएडा आबकारी विभाग ने गैलेरिया मॉल स्थित लॉस्ट लेमन पब पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है, साथ ही विभाग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी करेगा. इससे पहले पब के मालिक को 7 दिन का समय दिया गया है.
बता दें कि नोएडा में गार्डन गलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में एक व्यक्ति की बार स्टाफ ने सोमवार की रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस बार में बिलिंग को लेकर हुए झगड़े के दौरान बाउंसरों ने शख्स की जान ले ली थी. अब इस मामले में प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटा हुआ है.
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सख्त आदेश दिए है कि नोएडा के समस्त बार में कार्यरत कर्मचारियों को पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा. आबकारी अधिकारी को इस बात का आदेश दिया गया है कि मॉल, बार, होटल, रेस्टोरेंट में कार्यरत सभी सुरक्षाकर्मियों को पुलिस वेरिफिकेशन कराना आवश्यक होगा, अन्यथा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी.
UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, बोले- BJP में भेजना है तो मुझे निकाल दें
नोएडा के गैलेरिया मॉल में शख्स की हुई थी हत्या
ज्ञात हो कि नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित एक रेस्त्रां में पार्टी करने गए एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में संलिप्त दो लोग फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने मृतक की जमकर पिटाई की थी. उसके सिर में गंभीर चोट आई जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.
ऑफिस के लोग रेस्टोरेंट में पहुंचे थे पार्टी करने
वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-80 स्थित बैटरी बनाने वाली एक कंपनी जेएलएम में काम करने वाले सात लोग 14 अप्रैल की रात में नोएडा सेक्टर 38-ए स्थित गार्डन गैलरिया मॉल के लास्ट लेमन नामक रेस्त्रां में पार्टी करने गए थे. रात 11 बजे के करीब पार्टी कर रहे लोगों और होटल के कर्मचारियों में बिल को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.