Noida Firing News Today: नोएडा के गार्डन गैलरिया में एक बार फिर विवाद हुआ है. रविवार देर रात पार्टी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग (Noida Firing) की. गनीमत रही की किसी को गोली नहीं लगी. इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ऑस्कर बार में बैठकर शराब पीने के बाद बवाल हुआ. शराब पीने के बाद पार्किंग स्थल पर फायरिंग हुई.


नोएडा पुलिस ने सोमवार को नोएडा के एक शॉपिंग मॉल गार्डन गैलरिया में हुई गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार देर रात फिल्म सिटी के पास सेक्टर 38 के गार्डन गैलरिया मॉल की है.


हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के खुर्जा जिले के मूल निवासी हैं. 


ये है फायरिंग की वजह


नोएडा पुलिस के मुताबिक तीनों माल में ऑस्कर रेस्टो-बार में पार्टी कर रहे थे. इनमें से एक युवक का जन्मदिन था. बर्थडे पार्टी के दौरान इन लोगों ने जमकर शराब भी पी. नशे में इन लोगों को दूसरे समूह के लोगों से विवाद हो गया. इसके लड़कों ने बाहर आकर गोली चला दी.


बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में नोएडा के गार्डन गैलेरिया माल में ही बने ‘एफ बार एंड लाउंज’ में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. जुलाई में माल में तीन कांस्टेबलों ने सर्विस पिस्टल से गोली चला दी थी. तीनों कांस्टेब माल में घूमने आए थे, लेकिन पार्किंग से बाहर निकलते समय उनकी सर्विस पिस्टल से गोली चल गई. इस मामले का खुलास होने के बाद पुलिस महकमे ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. 


आतिशी ने दिल्ली CM का पदभार संभाला, बगल में बड़ी कुर्सी लगाकर कहा- 'अरविंद केजरीवाल...'