Delhi-NCR News: G-20 समिट के आयोजन को लेकर नोएडा में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. शहर में सुंदरीकरण, सड़क, फ्लाईओवर की मरम्मत, लाइटिंग-डेकोरेशन और स्वच्छता को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. वहीं, नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार नोएडा से दिल्ली आवागमन के लिए सेक्टर 14A स्थित चिल्ला बॉर्डर पर बना नोएडा गेट अब एक अलग लुक में नजर आएगा. इसको लेकर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से काम भी शुरू कर दिया गया है और जुलाई के तीसरे सप्ताह तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
86 लाख रुपए आएगा खर्च
जी-20 आयोजन को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से तैयारी जोरों पर हैं. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि सुंदरीकरण से लेकर सड़कों की मरम्मत कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए. वहीं अब नोएडा से दिल्ली आवागमन के लिए सबसे मुख्य प्रवेश द्वार नोएडा गेट के डिजाइन को भी बदला जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इसके बदलने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है और जुलाई 2023 के तीसरे सप्ताह तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा कराने में लगभग 86 लाख रुपए का खर्च आएगा. इन रास्तों पर विदेशी मेहमानों और डेलिगेट्स का आवागमन होगा, इसलिए नोएडा प्रवेश गेट को खासतौर पर चमकाया जा रहा है.
दिल्ली के फ्लाईओवरों पर देखने को मिलेगा अधिक ट्रैफिक
इसके अलावा आने वाले 1 से 2 महीने तक दिल्ली के कुछ फ्लाईओवर पर ट्रैफिक व्यस्तता अधिक रहने के संकेत भी दिए गए हैं क्योंकि इन फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य और सुंदरीकरण के कार्य भी निर्धारित समय तक पूरा करने का प्लान निर्धारित है. दिल्ली और एनसीआर में होने वाले जी-20 समिट के आयोजन को सफल बनाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण और संबंधित विभागों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार G-20 समिट की मेजबानी भारत कर रहा है और देश के प्रत्येक राज्यों में इस समिट से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में विदेशी डेलिगेट्स और मेहमानों का आगमन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: