Gautam Buddha Nagar Record One Corona Death: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में एक 76 वर्षीय महिला ने बीते दिन यानी मंगलवार को कोरोना (Corona) के चलते दम तोड़ दिया. बता दें कि महिला एक निजी अस्पताल में पेट दर्द और खून की उल्टी होने का इलाज करवा रही थी, साथ ही कोरोना पॉजिटिव भी थी. फरवरी महीने में अबतक जिले की यह सातवीं कोरोना से होने वाली मौत थी. वहीं यह भी बता दें कि फिलहाल जिले में रोज कोरोना के 100 से कम मामले आ रहे हैं.


कई बीमारियों से पीड़ित थी मृत महिला


कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अबतक गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 489 मौतें हुई हैं, इसमें 21 मौतें इस साल 2022 में हुई हैं. बता दें कि मंगलवार को कोरोना के 70 नए मरीज मिले जबकि बीते सोमवार को यह आंकड़ा 94 था. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिस 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है वह हाइपरटेंशन, हेपेटाइटिस बी और लीवर की किसी बीमारी से पीड़ित थी.


IIT Delhi New Director: आईआईटी दिल्ली के नये डायरेक्टर बने प्रोफेसर रंगन बनर्जी, आज से संभाला कार्यभार


गाज़ियाबाद का ये है हाल


बता दें कि गाज़ियाबाद में इस साल अबतक कुल 13 मौतें हुई हैं, वहीं संक्रमण की शुरूआत से जिले में कुल 474 मौतें कोरोना के कारण हुई हैं. सरकार से मिले आंकड़ों के अनुसार इन मरने वाले मरीजों में ज्यादातर को-मॉर्बिड थे, जिन्हें कोई न कोई बीमारी थी. वहीं मंगलवार के दिन गाज़ियाबाद में कोरोना के कुल 40 नए मरीज मिले. वहीं आकंड़ों को देखने पर पता चलता है कि राज्य में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहै हैं.


अभिनेता Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत, एक्टर से लेकर लाल किला हिंसा के आरोपी तक, जानिए सबकुछ