Noida News: NCR में अभियान चलाकर क्राइम कंट्रोल कर रही 200 पुलिसकर्मियों की टीम, अब तक इतने बदमाश पकड़े
पुलिस ने दिल्ली और नोएडा में वांछित सचिन उर्फ रेपर सहित कुल पांच बदमाशों को पकड़ा. पुलिस ने खोड़ा में करीब 60 संदिग्ध अपराधियों के घरों पर दबिश दी, और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की.
Noida News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में होने वाली लूटपाट व चोरी की वारदातों को रोकने के उद्देश्य से रविवार को नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया. नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि लूटपाट व चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में ‘आपरेशन प्रहार’ के तहत तलाशी अभियान चलाया गया.
60 के घर दबिश 5 पकड़े गए
उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने दिल्ली और नोएडा में वांछित सचिन उर्फ रेपर सहित कुल पांच बदमाशों को पकड़ा. सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने खोड़ा में करीब 60 संदिग्ध अपराधियों के घरों पर दबिश दी, और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की.
200 पुलिसकर्मी, एक दर्जन अधिकारी अभियान का हिस्सा
तीनों जगह की पुलिस की ओर से 200 पुलिसकर्मी और एक दर्जन से अधिक अधिकारी इस अभियान का हिस्सा रहे. दस किलोमीटर के दायरे में कुल 40 गलियों में तलाशी अभियान चला. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रेपर के खिलाफ दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 13 मुकदमें दर्ज हैं.
लगातार हो रहीं घटनाएं
बता दें कि कुछ दिन पहले ही साइबराबाद पुलिस ने नयी दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है और कई महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उन पर एक सरकारी बैंक और कर्ज देने वाले एक ऐप के कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने का आरोप है. यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ही फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर कीमती वस्तु ठगने वाले एक ठग को सेंट्रल जिले के साइबर थाने ने गिरफ्तार किया था.
Mayawati on SP-BJP: यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर मायावती ने बीजेपी-सपा पर साधा निशाना, कही ये बात