Delhi-NCR Black Spot Places: किसी भी देश के विकास में कहा जाता है कि सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, लेकिन प्रमुख शहरों में बढ़ती सड़क दुर्घटना (Road Accident) भी एक चिंता का विषय है. इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर के नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में लगभग 12 से अधिक ऐसे ब्लैक स्पॉट जगहों को चिन्हित किया गया है. यहां सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और इन ब्लैक स्पॉट जगहों पर बीते एक साल में छह से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी हैं, जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है.


डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 12 से अधिक जगहों को ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है, जहां पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इसमें धूप मानिकपुर , औरंगापुर पेट्रोल पंप, भारत धर्म कांटा, महामाया ओवरब्रिज, जीआईपी के आसपास के क्षेत्र, जीरो प्वाइंट, यमुना कट, सिरसा गोलचक्कर, तिलपत्ता गोलचक्कर, कच्ची रोड टी प्वाइंट, यमुना एक्सप्रेस वे के क्षेत्र, सेक्टर 37, गिछौर रेड लाइट और कुछ अन्य जगह शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि इन सड़कों पर चलते समय बेहद सावधान रहें, ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करें.


सड़क दुर्घटना को लेकर जागरूकता अभियान में आई तेजी


वहीं पिछले सालों की तुलना में ब्लैक स्पॉट जगहों में कमी आई है. हाईवे, एक्सप्रेस हाईवे और सड़कों के विस्तार को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बीते सालों से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जो एक चिंता का विषय है. अब परिवहन विभाग के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक कर रही हैं. वाहन चलाते समय महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखने के लिए अब लोगों से ठोस अपील की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता आ सके.


ये भी पढ़ें- Delhi: मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी, बीटेक मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार