Noida Green Corridor: अगर आप नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि नोएडा (Noida) से दिल्ली (Delhi) रेफर होने वाले गंभीर मरीज के इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) को बना कर उसका निरीक्षण किया गया जिससे गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके और उनकी जान बच सके. दरअसल नोएडा में रहने वाले और इलाज करवाने वाले बहुत से मरीजों को डॉक्टर दिल्ली के अस्पताल रेफर करते हैं लेकिन ट्रैफिक होने की वजह से कई बार एंबुलेंस रास्ते में ही फंस जाती है.
इसकी वजह से उसे अस्पताल पहुंचने में देरी होती है, ऐसे में बीते दिन नोएडा में ग्रीन कॉरिडोर का एक अभ्यास किया गया था. जिसमे ट्रैफिक पुलिस और जिला अस्पताल के एंबुलेंस डमी मरीज को लेकर डीएनडी फ्लाईओवर का टोल प्लाजा तक पहुंची. जिला एंबुलेंस से डीएनडी तक पहुंचने में एंबुलेंस को कुल 4.15 मिनट लगे जिसमे एंबुलेंस ने कुल 4.8 किलोमीटर की दूरी तय की.
दरअसल नोएडा के निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के कई गंभीर मरीजों को दिल्ली रेफर दिया जाता है. हालांकि नोएडा और दिल्ली के ट्रैफिक भरे रास्तों से होते हुए मरीजों को कम समय में अस्पताल पहुंचाना एक चुनौती जैसा होता है. इस चुनौती को कम करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जिला अस्पताल की एंबुलेंस 108 सेवा के साथ मिलकर एक संयुक्त अभ्यास किया. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 62 से नोएडा सेक्टर 18 के पास बने अंडरपास की तरफ जाने वाले एलिवेटेड रोड तक वाहनों की आवाजाही साथ में दलित प्रेरणा स्थल के तरफ वाहनों के आवाजाही को रोक दिया गया था. इससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, हालांकि मौके पर डीसीपी ट्रैफिक के साथ दो सब इंस्पेक्टर और 23 जवानों की टीम लगी हुई थी.
ट्रैफिक पुलिस ने जिला अस्पताल के साथ मिलकर किया ग्रीन कॉरिडोर का अभ्यास
ग्रीन कॉरिडोर को लेकर ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि कई मरीजों को दिल्ली के हायर सेंटर रेफर किया जाता है. हालांकि ट्रैफिक की वजह से कई बार मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने जिला अस्पताल के साथ मिलकर ग्रीन कॉरिडोर का अभ्यास किया. इससे पहले जेपी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल जैसे बड़े अस्पतालों में भी ऑर्गन डोनेशन के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑर्गन समय पर पहुंचा दिया जाता था जिसमे दिल्ली पुलिस की भी मदद ली जाती है.
Delhi News: दिल्ली में गलत वाटर मीटर रीडिंग पर सरकार सख्त, गड़बड़ी पाए जाने पर दर्ज होगी FIR