Supertech Twin Towers: सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तारीख नजदीक आ गई है. नोएडा के सेक्टर 93ए में बना ट्विन टावर 22 मई को सिर्फ 9 सेकंड में गिरा दिया जाएगा. ट्विन टावर को गिराने से पहले की तैयारी जोरों से चल रही है. 22 मई को ट्विन टावर गिराने के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे एक घंटा बंद रहेगा. ट्विन टावर के आसपास रहने वाले अपार्टमेंट्स भी खाली करवा दिए जायेंगे और टावर गिराते वक्त मौके पर सिर्फ 5 लोग ही रहेंगे.


इसके अलावा किसी को ट्विन टावर के आसपास जाने की परमिशन नहीं होगी. प्राधिकरण के मुताबिक नोएडा में पहली बार किसी बिल्डिंग को विस्फोट कर इस तरह गिराया जाएगा. 22 मई को ट्विन टावर गिराने के वक्त पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी जाएगी और मौके पर सिर्फ 5 लोग मौजूद होंगे. पांच लोगों में पुलिस अधिकारी, विस्फोटक के जानकर और तीन विशेषज्ञ शामिल रहेंगे. 


आसपास की सोसाइटी होंगी खाली

दिल्ली एनसीआर में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट होगा. सुपरटेक बिल्डर ने विस्फोट करने का ठेका एडिफिस नाम की कंपनी को दिया है. विस्फोट की जानकारी देते हुए एडिफिस कंपनी के पार्टनर उत्कर्ष मेहता ने बताया कि ट्विन टावर के आसपास की सभी सोसाइटी में रहने वाले लोगों को 5 घंटे पहले घर खाली करने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्विन टावर के आसपास 1 किलोमीटर के दायरे में किसी को आने की इजाजत नहीं होगी.


Delhi Summer: दिल्ली की गर्मी मार्च में करवा रही जून का एहसास, टूटा सालों का रिकॉर्ड, जानिए कब तक हो सकती है बारिश


एक्सप्रेस भी एक घंटा तक रहेगा बंद


लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के दौरान एक्सप्रेस वे भी बंद कर दिया जाएगा. सड़कें खुली रहने और गाड़ियां चलने पर लोग ट्विन टावर को गिरते हुए देखने के लिए खड़े हो सकते हैं और ऐसे में जाम के साथ हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है. 


शॉक ट्यूब सिस्टम से गिरेगा टावर


ट्विन टावर को गिराने के लिए शॉक ट्यूब सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी विस्फोटकों को एक तार से जोड़ कर पिलर में लगाया जाएगा. पूरे ट्विन टावर में विस्फोटक भरने के बाद रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया जाएगा. रिमोट का बटन दबाते ही विस्फोट शुरू हो जाएंगे लेकिन गौर करने वाली बात है विस्फोट करने पर आवाज नहीं होगी.


Delhi Weather Report: दिल्ली में मौसम साफ लेकिन हवा खराब, दर्ज हुआ इस महीने में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान