Noida International Airport: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचने के लिए डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation) ने एक ऐसा मेट्रो रूट तैयार किया है जिसकी मदद से नई दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट  पहुंचने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगेगा. नई दिल्ली से ग्रेटर नोएडा और फिर उसके बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए डीएमआरसी ने यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के साथ मिलकर मेट्रो के रूट को बढ़ाया है. यह मेट्रो 2024 से पहले शुरू करने की प्लानिंग कर ली गई है.


हाई स्पीड होगी मेट्रो
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो सेवा पहुंचाने के लिए यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने डीएमआरसी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश की जिसके बाद यह तय किया गया. इस रूट पर सामान्य मेट्रो नहीं चलाई जाएगी बल्कि एयरपोर्ट होने की वजह से इस रूट पर एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जाएगी. बता दें कि इस रूट पर जाने के लिए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर तक मेट्रो का रूट बनाया जाएगा. इस रूट को लंबाई 35 किलोमीटर की होगीऔर मेट्रो की स्पीड भी ज्यादा होगी.


कौन से होंगे स्टेशन
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट तक कुल 7 स्टेशन होंगे और नॉलेज पार्क से नई दिल्ली तक कुल 6 स्टेशन प्रस्तावित किए जायेंगे. इस तरह नई दिल्ली से नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट तक कुल 13 स्टेशन प्रस्तावित होंगे और एयरपोर्ट मेट्रो की स्पीड इस प्रकार रखी जायेगी जिससे कि नई दिल्ली से नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट तक का सफर 1 घण्टे में तय हो सके. नॉलेज पार्क से अगला स्टेशन होगा टेक्जोन, इसके बाद सलारपुर अंडरपास, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 28, 290 और फिर जेवर एयरपोर्ट.


ये भी पढ़ें:


Jodhpur News: भोले-भाले मजदूरों को काम दिलाने के नाम पर लूट, इस शातिर तरीके से देते हैं वारदात को अंजाम


Shiv Jayanti in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, शिव जयंती समारोह में 500 लोगों के शामिल होने के प्रस्ताव को दी मंजूरी