Noida News: यमुना प्राधिकरण जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट तक लोगों की कनेक्टिविटी बढ़े इसके लिए एक खास प्लान बनाया है. इसके तहत न सिर्फ नोएडा एयरपोर्ट से लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि नोएडा को पहला अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिलेगा. यमुना प्राधिकरण नोएडा एयरपोर्ट तक लोगों को जोड़ने के लिए पॉड टैक्सी और मेट्रो की लाइन बिछाने वाला है. इस प्लान के तहत नॉलेज पार्क 2 से एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा और इसके लिए पहली बार जिले में 4.18 किलोमीटर की अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी.


यमुना प्राधिकरण ने तैयार की रिपोर्ट
नोएडा एयरपोर्ट तक का यह कॉरिडर 36 किलोमीटर लंबा होगा. इस कॉरिडोर को बनाने के लिए हजारों करोड़ों रुपयों का खर्च आएगा, इसमें 6 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस खास योजना के तहत पहले चरण में पॉड टैक्सी को फिल्म सिटी और उसके आसपास के बने सेक्टरों से जोड़ा जाएगा. वहीं इन दोनों परियोजनाओ की रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण ने तैयार कर ली है और अगले हफ्ते होने वाली बोर्ड बैठक में इन दोनों प्रस्तावों पर मुहर लग जाने की उम्मीद है. इसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा.


इतने का आएगा खर्च
यमुना प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस परियोजना को लेकर भारत सरकार की कंपनी इंडियन पोर्टल और रोपवे कॉरपोरेशन से रिपोर्ट बनवाई गई है. इसमें पॉड टैक्सी को शामिल किया गया है. इस प्रोजेक्ट मे फिल्मसिटी और रबूपुरा का कुछ हिस्सा, वहीं सेक्टर 34 का कुछ हिस्सा, सेक्टर 29 और 32, सेक्टर 29, हैंडीक्राफ्ट पार्ट और जेवर एयरपोर्ट के पास बना हुआ स्टेशन प्रस्तावित किया गया है. डिटेल प्रोजेक्ट के मुताबिक इस परियोजना पर 862 करोड़ का खर्च आएगा. पॉड टैक्सी कॉरिडोर को एक साल में तैयार किया जा सकेगा.


18 महीनों का लगेगा समय
पॉड टैक्सी कॉरिडोर को बनने में एक साल का समय लगेगा और इसके रफ्तार की बात की जाए तो यह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जिस का किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर की योजना पर विचार किया जा रहा है. नॉलेज पार्क से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने डीपीआर तैयार की है जिसमें एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बनाने में 18 महीने का समय लगेगा. उस योजना में नॉलेज पार्क सेक्टर 18, 20, 21,29 और आखिरी मेट्रो स्टेशन एयरपोर्ट का ही होगा.


यह भी पढ़ें:
Health Department Recruitment 2022: इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग में होगी 1511 पद पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन 

Sainik School Bharti 2022: सैनिक स्कूल में शिक्षक सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन