Jewar Airport News: मेट्रो और पॉड टैक्सी के जरिए IGI एयरपोर्ट से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें डिटेल
Delhi NCR News: नोएडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक 72.94 किलोमीटर का कॉरिडोर दो चरणों में बनेगा. आपको बता दें यह एनसीआर का सबसे लंबा रूट होगा.
![Jewar Airport News: मेट्रो और पॉड टैक्सी के जरिए IGI एयरपोर्ट से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें डिटेल Noida International Airport will be connected to IGI Airport through Metro and Pod Taxi Jewar Airport News: मेट्रो और पॉड टैक्सी के जरिए IGI एयरपोर्ट से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/dee5b6a9b9196a884d57496971a8f4ed1661426606615489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) नोएडा एयरपोर्ट से (Airport) कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पॉड टैक्सी (Pod Taxi) और मेट्रो (Metro) की लाइन बिछाएगा. यमुना अथॉरिटी की 74वीं बोर्ड बैठक में नोएडा एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से जोड़ने के लिए मेट्रो कॉरिडोर, फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी, हजारों आवंटियों को ब्याज से छूट के लिए ओटीएस स्कीम के साथ कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
इन प्रस्तावों पर मिली मंजूरी
प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राधिकरण की बड़ी परियोजनाओं के लिए फंड बटोरने को इन्फ्रा बॉन्ड लाने के प्रस्ताव के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपैरल पार्क में आठ भूखंडों पर फ्लैटेड फैक्ट्री निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेट्रो के जरिए जोड़ा जाएगा.
दो चरणों में बनेगा कॉरिडोर
वहीं इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने डी एमआरसी से डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट और फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई है. प्राधिकरण ने बुधवार को दोनों रिपोरेट पर मंजूरी दे दी है. जेवर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक 72.94 किलोमीटर का कॉरिडोर दो चरणों में बनेगा. आपको बता दें यह एनसीआर का सबसे लंबा रूट होगा.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली तक मेट्रो के पहले से बने कॉरिडोर के इस्तेमाल की संभावनाएं तलाशी जाएंगी. इसमें नॉलेज पार्क-2 से नोएडा सेक्टर-142 तक एक्वा लाइन मेट्रो और न्यू अशोक नगर से अक्षर धाम तक ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर का इस्तेमाल हो सकता है.
पॉड टैक्सी योजना को भी मिला मंजूरी
इसकी डीपीआर डीएमआरसी बनाएगा. वह डीपीआर में पुराने कॉरिडोर के इस्तेमाल पर अपनी राय देगा. वहीं इस बैठक में पॉड टैक्सी योजना के पहले चरण में फिल्म सिटी और आसपास के सेक्टरों को जोड़ने के डीपीआर को मंजूरी दी गई है. भारत सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन ने पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में फिल्म सिटी, रबूपुरा का कुछ भाग, सेक्टर-34 का कुछ भाग, टॉय पार्क, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 व 32 के जंक्शन पर सेक्टर-32, अपैरल पार्क, सेक्टर-29, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 व 32 का जंक्शन, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, 60 व 75 मीटर चौड़ी सड़क का जंक्शन और जेवर एयरपोर्ट के पास स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)