Noida News: नोएडा में झुग्गी वासियों को 25 जून तक झुग्गी खाली करने के आदेश दिए गए हैं. झुग्गी वासियों को झुग्गी खाली करने के बदले प्राधिकरण नोएडा सेक्टर 122 में फ्लैट दे रहा है. लेकिन फ्लैट लेने के बाद भी सेक्टर-8, 9 और 10 के झुग्गी वासी झुग्गियां खाली नहीं कर रहे हैं. अब इस मामले में नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सीईओ ऋतु महेश्वरी ने प्राधिकरण के अफसरों को जल्द से जल्द झुग्गी खाली करवा के निर्देश दिए हैं. आदेश के बाद 14 झुग्गियों को खाली करवा कर सील कर दिया गया. प्राधिकरण की मानें तो 25 जून तक अगर झुग्गी वालों ने जगह खाली नहीं की और फ्लैट पर कब्जा भी ले लिया होगा तो फ्लैट का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा.


प्राधिकरण ने अब तक 14 तक झुग्गियों को किया सील


नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो 13 जून को कुल 14 झुग्गी खाली करवा कर सील कर दिया गया. सेक्टर-8 में 3, 9 में 8 और 10 की 3 झुग्गियों पर एक्शन लिया गया. झुग्गियों को सील करने से पहले झुग्गी वासियों और सामान को बाहर निकलवा दिया गया. मामले में प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि झुग्गी खाली करवाने से पहले सेक्टर-122 में झुग्गी वासियों को फ्लैट दिए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी लोग जगह खाली नहीं कर रहे हैं. फिलहाल कुल 386 झुग्गियों को सील कर खाली करवा लिया गया है.


Delhi Weather Update: दिल्ली में 13 दिन बाद पारा 40 डिग्री से नीचे, अगले छह दिनों में हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी


 झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना के तहत मिल रहे फ्लैट्स


बता दें नोएडा शहर में जगह जगह बनी झुग्गियों को देखते हुए 2009 और 2010 में नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन ने एक साथ मिल कर झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना के लिए एक सर्वे किया था. सर्वे में कुल 11,565 झुग्गियों की पहचान की गई थी. 2018 तक फ्लैट के लिए आवेदन लिए गए और अब लकी ड्रा के जरिए 1771 लोगों को फ्लैट का आवंटन कर दिया गया. लेकिन लोगों को फ्लैट तभी मिलेगा जब  झुग्गी को खाली कर देंगे वरना प्राधिकरण फ्लैट का आवंटन भी रद्द कर देगा.


Delhi News: दिल्ली के बाजारों में आयोजित किए जाएंगे शॉपिंग फेस्टिवल, जानिए- सरकार का प्लान