Delhi-NCR News: जानिए कैसे उड़ा देते हैं आपके एकाउंट से लाखों की कमाई, फ्रॉड कॉल से खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
Fraud Call Complaint: ठगी करने वाले आसानी से लोगों को बहला फुसला कर उनसे सारी पर्सनल डिटेल निकाल लेते हैं और फिर उनसे ठगी कर लेते हैं. पैसे निकाल लेने के बाद सभी नंबर बंद कर लेते हैं.
Fraud Call Report: एक ओर जहां देशभर में लोग पहले से ज्यादा हाईटेक हो रहे हैं और हर चीज अब डिजीटल होने लगी है. चाहे वो आपका पर्सनल डिटेल हो, आपकी कमाई, या आपके बैंक डिटेल अब हर चीज आपकी जेब में पड़ा मोबाइल फोन अपने में समेटे रहता है. ऐसे में इस बदलते दौर में अब फ्रॉड और ठगी का तरीका भी बदल गया है. रोजाना न जाने कितने लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को कुछ मिनटों में गवां देते हैं.
साइबर फ्रॉड करने वाले लोग आसानी से लोगों की सारी डिटेल निकाल कर उनसे ठगी कर लेते हैं. ठगी करने का तरीका भी ऐसा चुनते है की आमजन आसानी से ठगों के चंगुल में आ जाते हैं. इन्ही ठगी के तरीकों के बीच आजकल कस्टमर केयर से आने वाले कॉल के जरिए भी लोगों के साथ ठगी होने लगी है. जिसमें आप कस्टमर केयर का नंबर डायल करते हैं, बाद में आपको उसी कंपनी के नाम से कॉल आता है और आपके डिटेल मांग कर आपकी सारी कमाई को ठग गायब कर देते हैं.
ठगी से कैसे रहें सावधान?
कॉल के जरिए ठगी करने वालों से सावधान रहने के बारे में बताते हुए गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा जोन के साइबर सेल प्रभारी रंजीत सिंह बताते है कि साइबर सेल के संज्ञान में रोजाना ऐसे कई मामले आते हैं. जिसमें एक कॉल के जरिए लोगों का बैंक एकाउंट पूरा खाली हो जाता है. ठगी करने वाले लोग आसानी से लोगों को बहला फुसला कर उनसे सारी पर्सनल डिटेल निकाल लेते हैं और फिर उनसे ठगी कर लेते हैं. पैसे निकाल लेने के बाद यह तुरंत उसे कई और एकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं और सभी नंबर बंद कर लेते हैं. लेकिन अगर लोग चाहे तो सावधानी बरत कर इस ठगी से खुद को बचा सकते हैं. क्योंकि इन ठगों से बचने के लिए सावधानी और सर्तकता बहुत जरूरी है.
ऑफिशियल वेबसाइट से लें कस्टमर केयर नंबर
साइबर सेल प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि अगर आपको कोई भी दिक्कत परेशानी हो, आपको किसी भी कंपनी, किसी कस्टमर केयर, किसी चीज की जानकारी लेने के लिए नंबर की जरूरत हो तो किसी दूसरी साइट से उसका नंबर ना निकालें. बल्कि आपको जिससे कॉन्टैक्ट करना है सीधा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर नंबर लें. हाल फिलहाल में हुई एक ठगी के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक महिला के साथ 10 लाख रुपए की ठगी हुई. जिसमें उसने कस्टमर केयर को कॉल किया था, तब वो कॉल नहीं लगा. बाद में उसी कंपनी का कर्मचारी बन कर एक शख्स ने महिला को कॉल किया और बैंक डिटेल वगैरह की जानकारी ली और फिर एक ओटीपी मांगा जिसके बाद महिला के खाते से 10 रुपए गायब हो गए. उन्होंने बताया आप हमेशा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कस्टमर केयर का नंबर निकालें.
कभी पर्सनल डिटेल ना करें शेयर
लोगों को हमेशा यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि वो कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल किसी से शेयर न करें. उन्होंने बताया कि कोई भी कंपनी या कस्टमर केयर आपसे बैंक खाते की जानकारी या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का नंबर नहीं मांगता है. जरूरी होने पर वो लास्ट के 4 अंक मांग सकते हैं, लेकिन पूरा कार्ड नंबर किसी से शेयर ना करें, कभी भी अपने फोन पर आने वाला ओटीपी किसी को ना बताएं.
ब्लैकमेलिंग वाले कॉल की पुलिस को दें जानकारी
वहीं आजकल कई लोगों को ब्लैकमेलिंग के जरिए भी ठगी का शिकार बनाया जाता है, इसको लेकर लोग डरें नहीं अगर उन्हें कोई भी डराने वाला कॉल आता है तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दें, इस तरह से वो खुद को साइबर फ्रॉड से बचा सकते हैं.