एक्सप्लोरर
Advertisement
Noida News: नोएडा के मॉल में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम, पीएम मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों के लगे पुतले
Noida Madame Tussauds Wax Museum: नोएडा में लंबे समय से मैडम तुसाद म्यूजियम के खुलने का इंतजार किया जा रहा था जो अब खत्म हो गया है. 19 जुलाई से दर्शकों के लिए इसे खोल दिया गया है.
Madame Tussauds Wax Museum in Noida: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अब आपको घूमने के लिए एक और शानदार जगह मिल गई है, जहां पर आप न केवल बहुत सारी फोटो क्लिक कर सकते हैं, बल्कि अपनी पसंदीदा दुनिया भर की मशहूर हस्तियों के साथ सेल्फी भी ले सकते हैं. चाहे वह एक्टर हो, राजनेता या फिर कोई अन्य प्रभावशाली शख्सियत. आप बड़े ही आराम से इनके साथ फोटो खिंचवा सकते हैं. दरअसल नोएडा में वैक्स म्यूजियम मैडम तुसाद खोला गया है. पहले जहां यह वैक्स म्यूजियम दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में था, वहीं अब इसका नया पता नोएडा (Noida) का डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall Of India) है.
मैडम तुसाद एक ऐसी जगह है, जहां पर न केवल बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड, देशभर के मशहूर म्यूजिशियन, कैरेक्टर, पॉलीटिशियन, खेल और टीवी के अलग-अलग जगहों से जुड़े सेलिब्रिटी के वैक्स के स्टैचू होते हैं जो हूबहू उन्हीं की तरह लगते हैं. ऐसे में किसी का भी इन्हें देखना बहुत ही शानदार अनुभव होता है. इसके महाप्रबंधक अंशुल जैन ने बताया है कि डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में मैडम तुसाद म्यूजियम को बेहद ही आकर्षक और नए अवतार में खोला गया है, जिसमें इतिहास, खेलकूद, संगीत, फिल्म, टीवी आदि क्षेत्रों से अलग-अलग प्रभावशाली और लोकप्रिय 50 हस्तियों के मोम के पुतले लगाए गए हैं. इसमें 20 पुतले अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के भी हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: नोएडा से गाजियाबाद जाने के लिए जल्द सिग्नल फ्री होगा ये गोल चक्कर, तैयार हो रहा है मास्टर प्लान
इन हस्तियों को भी होंगे पतले
मैडम तुसाद म्यूजियम में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के महानतम स्वतंत्रता सेनानी जैसे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, विराट कोहली, बॉलीवुड सेलिब्रिटी शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ, मधुबाला के साथ-साथ मशहूर संगीतकार आशा भोसले, सोनू निगम आदि कैरेक्टर के मोम के पुतले लगाए गए हैं. इतना ही नहीं छोटे बच्चों के मनपसंद कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू का भी मोम का पुतला यहां पर लगाया गया है.
जानिए कितना है एक टिकट का दाम?
अंशु जैन ने बताया कि लंबे समय से मैडम तुसाद म्यूजियम के खुलने का इंतजार किया जा रहा था जो अब खत्म हो गया है. 19 जुलाई से दर्शकों के लिए इसे खोल दिया गया है. नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में दर्शक यहां पर आ सकते हैं और इस म्यूजियम में अपनी पसंदीदा शख्सियत से मिलने का एक अच्छा अनुभव पा सकते हैं. मॉल के फोर्थ फ्लोर पर यह म्यूजियम खोला गया है, जहां पर टिकट काउंटर से आप पर टिकट खरीद सकते हैं, जिसकी एंट्री टिकट 960 रुपये और बच्चों के लिए 760 रुपये रखी गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion