New Noida Metro Line: नोएडा मेट्रो रूट पर अब एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. नोएडा सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) के मैजेंटा लाइन (Magenta Line) के बीच में एक नया मेट्रो रूट तैयार किया जाएगा. इसके लिए आठ नए मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए जा रहे हैं. इस रूट और आठ नए मेट्रो स्टेशन का डीपीआर मार्च तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की ओर से पेश किया जाएगा. 


नोएडा मेट्रो की यह लाइन सेक्टर 142 से शुरू होकर नोएडा सेक्टर 125, नोएडा सेक्टर 97, नोएडा सेक्टर 98 और नोएडा सेक्टर 91 से होकर गुजरती हुई बॉटनिकल गार्डन पर खत्म होगी. नोएडा मेट्रो की इस लाइन पर बॉटनिकल गार्डन से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के लिए इंटरचेंज हो सकेगा.


हजारों यात्रियों का सफर होगा आसान


नोएडा के इन सेक्टर्स में दूर-दराज से ज्यादातर यात्री अपने कामकाज के लिए आते हैं. ऐसे में सफर के लिए मेट्रो उनके लिए बड़ी लाइफ लाइन साबित होगी. कनेक्टिविटी के हिसाब से वह इस रूट के माध्यम से सीधे ब्लूलाइन (दिल्ली मेट्रो) से भी जुड़ सकेंगे. लगभग हजारों यात्रियों को हर दिन इस नए रूट से मदद मिलेगी और उनका सफर आसान होगा. उम्मीद है कि बहुत तेजी से इसके काम का विस्तार भी किया जाएगा.


बनाया जाएगा फुट ओवर ब्रिज


यह मेट्रो लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पैरलल चलेगी. एक फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा, जो इंटरनल व्हीकल को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. नोएडा अथॉरिटी और मेट्रो अधिकारियों ने हाल ही में बैठक कर आम जनता को अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करने पर चर्चा की. अगले हफ्ते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बीच होने वाली बैठक में मेट्रो स्टेशनों के स्थान तय किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, फ्रिज में छुपा दी थी निक्की की लाश