Noida Metro: अब ट्रेनिंग या सालाना फंक्शन के लिए लीज पर मिलेगा नोएडा मेट्रो का ऑडिटोरियम, जानिए पूरी प्रक्रिया
Noida News: नोएडा मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे और प्री वेडिंग शूट करवाने के अलावा अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपना ऑडिटोरियम भी लोगों को लीज पर देने का फैसला लिया है. जानिए आवेदन की प्रक्रिया.
Noida Metro: नोएडा मेट्रो ने कुछ समय पहले अपने यात्रियों को एक खास सुविधा दी थी. जिसमे वो अपना जन्मदिन, एनिवर्सरी चलती हुई मेट्रो में मना सकते है. इसके साथ मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे और प्री वेडिंग शूट करवाने के अलावा अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपना ऑडिटोरियम भी लोगों को लीज पर देने का फैसला लिया है. नोएडा मेट्रो का यह ऑडिटोरियम ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन के पास बना हुआ है.
इसलिए अब कोई ट्रेनिंग, मोटिवेशनल लेक्चर, एकेडमिक्स क्लास या एनुअल फंक्शन के लिए एनएमआरसी के ऑडिटोरियम का लाभ ले सकता है. फिलहाल इस ऑडिटोरियम में बुकिंग के लिए लोग सीधा एनएमआरसी से संपर्क कर सकते हैं. भविष्य में एनएमआरसी के जो भी वेंडर होंगे उनके जरिए बुकिंग करवाई जा सकेगी.
मेट्रो के ऑडिटोरियम में क्या है खास
मेट्रो के ऑडिटोरियम की जानकारी देते हुए एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु माहेश्वरी ने बताया की इस ऑडिटोरियम में 228 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके साथ अगर ज्यादा लोगों के बैठने की जरूरत भी हो तो एनएमआरसी से अनुरोध करने पर यहां ज्यादा लोग भी बैठ सकते हैं. इस ऑडिटोरियम में सेंट्रल एयर कंडीशन की सुविधा है और काफी सुंदर लाइट्स की भी व्यवस्था की हुई है.
यहां किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. यहां वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की जगह, वाशरूम और कैंटीन की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा बुकिंग करने पर अगर कोई भी दूसरी सुविधा की जरूरत होती है तो वह पहले ही एनएमआरसी को इसके बारे में बता सकते हैं.
क्या होगी टाइमिंग
यह ऑडिटोरियम हफ्ते के सातों दिन खुला रहेगा. इस्तेमाल करने के लिए यह सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध होगा और अगर किसी को इससे ज्यादा टाइम के लिए ऑडिटोरियम चाहिए होगा तो उन्हें ज्यादा कीमत देनी होगी. एनएमआरसी ने घंटे के हिसाब से इसकी कीमत तय की है.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
ऑडिटोरियम को बुक करने के लिए आवेदक को कम से कम 2 सप्ताह पहले आवेदन पत्र के जरिए एनएमआरसी को आवेदन करना होगा. इसके बाद मामले की उचित जांच होगी और फिर लीज पर ऑडिटोरियम दिया जाएगा. इसके साथ आवेदक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है. इसके बाद कन्फर्मेशन होने के बाद NMRC को कॉल करें. आवेदक NMRC पर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा कर सकता है. बता दें आवेदन करने वाले को नोएडा मेट्रो के कार्यालय का कर हार्ड कॉपी जमा करनी होगी.
ये भी पढ़ें-