Noida Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की तर्ज पर अब नोएडा मेट्रो (Noida Metro) की एक्वा लाइन (Aqua Line) के भी किसी स्टेशन पर म्यूजियम (museum) बनाने की योजना तैयार की जा रही है. इस म्यूजियम में एनएमआरसी से जुड़ी हर जानकारी लोगों को मुहैया करवाई जाएगी. मेट्रो आने से पहले नोएडा शहर कैसा था, इसके बाद क्या-क्या बदलाव हुए साथ में मेट्रो की इंजन, उसके कोच इन सब की जानकारी म्यूजियम में दी जाएगी. एनएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह म्यूजयम 200 से 250 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. फिलहाल यह म्यूजियम के स्टेशन पर बनाया जाए और कहां पर म्यूजियम बनाने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसको देखेंगे इस पर मंथन किया जा रहा है.


कंसल्टेंट के रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन म्यूजियम का डिजाइन बनाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है. यानी म्यूजियम कैसा होगा और इसे किस तरह से डिजाइन किया जाएगा इसकी जानकारी कंसल्टेंट  एनएमआरसी को उपलब्ध कराएगी. कंसल्टेंट के रिपोर्ट के आधार पर एनएमआरसी आगे म्यूजियम बनाने का फैसला लेगी. वहीं इस म्यूजियम में देश और दुनिया की मेट्रो की जानकारी भी लोगों को दिखाई जाएगी.


Delhi Crime: मकान मालिक की हत्या कर फरार हुआ किराएदार, पुलिस ने आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार


तस्वीरों के जरिए दिखाया जाएगा इतिहास को
एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव अभी प्राइमरी लेवल पर है. नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच कई ऐसे स्टेशन है जहां म्यूजियम को बनाया जा सकता है. यह म्यूजियम दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर बनाए हुए म्यूजियम जैसा होगा. जहां मेट्रो से जुड़ी सारी जानकारी यात्रियों को दी जाएगी. इस म्यूजियम में नोएडा मेट्रो के साथ दिल्ली मेट्रो की शुरुआत से भी जुड़ी सभी जानकारी को शामिल किया जाएगा. दुनिया भर के अलावा भारत के दूसरे शहरों में चल रहे मित्रों के इतिहास को भी यहां तस्वीरों के जरिए दिखाया जाएगा.


एक्वा लाइन पर हुई है यात्रियों की संख्या में इजाफा
एनएमआरसी के अधिकारियों की माने तो बीते कुछ महीनों में नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. इसने बीते तीन सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. मार्च महीने से एक्वा लाइन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है क्योंकि मेट्रो की फ्रीक्वेंसी और टाइम को बदला गया है. अब जल्दी जल्दी मेट्रो आती है वहीं एनएमआरसी की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन और सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के बीच एक एफओबी बनाने की भी तैयारी कर ली है.


Delhi News: कुत्ते को भगाने की वजह से कारोबारी पर जानलेवा हमला, लोहे की रॉड से किया वार, आरोपी पिता-पुत्र फरार