Noida Metro Offering Space On Stations: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन पर अब व्यवसाय करने वालों को अब सुनहरा मौका मिलने वाला है. दरअसल स्टेशनों पर जो खाली जगह मौजूद है वहां पर व्यवसाई लीज पर जगह को लेकर व्यवसाय कर सकता है. कोरोना काल में जिस तरह से नोएडा मेट्रो का राजस्व कम हो रहा था, इसको देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी NMRC की तरफ से यह फैसला लिया गया. इतना ही नहीं NMRC द्वारा चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे, इसके साथ ही पार्किंग दुकान के लिए जगह और ब्रांडेड शोरूम की शुरुआत करने की जगह भी व्यवसायियों को उपलब्ध कराई जाएगी.
किस मेट्रो स्टेशन पर क्या सुविधा होगी
व्यवसाय करने के लिए NMRC ने 5 मेट्रो स्टेशन टेंडर भी जारी कर दिए हैं. 5 मेट्रो स्टेशन पर व्यापारियों को व्यवसाय करने का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए वेबसाइट पर जाकर इस जगह को ले सकते हैं. बता दें कि कोई भी व्यापारी इस स्पेस को ले सकता है वहीं कोई भी मेट्रो स्टेशन पर जाकर उस टेंडर की जानकारी ले सकता है. वहीं पार्किंग को लेकर भी NMRC की तरफ से निर्णय लिया गया है. बता दें कि अभी एक्वा लाइन पर कुछ ही मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन अब 15 और स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए भी NMRC की तरफ से टेंडर जारी किया गया है.
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन
NMRC 15 मेट्रो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा भी मुहैया करवाने वाली है. यहां एक साथ दो वाहन चार्ज हो सकेंगे, इसके लिए जगह भी निर्धारित की गई .है इस सुविधा के बाद ही वाहनों की खरीदारी में बढ़ोतरी होगी और इससे वातावरण भी कम प्रदूषित होगा. बता दें कि वाहन चार्जिंग की सुविधा नोएडा सेक्टर 76, नोएडा सेक्टर 101, एनएसईजेड, नोएडा सेक्टर 83, नोएडा सेक्टर 137, 142, 143, 144 ,145 ,146 ,147, 148 ,डेल्टा-1 अल्फा वन और परी चौक पर उपलब्ध होगी.
फूड ट्रक बढ़ाएगा व्यवसाय
NMRC ने 15 स्टेशनों पर फूड ट्रक बनाने की व्यवस्था भी की है इन ट्रकों में फास्ट फूड दिया जाएगा इसके साथ ही साथ ऐसे भी 7 स्टेशन है जहां छोटी दुकानें बनाई जाएंगी इन दुकानों को मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाएगा जिससे अगर आप मेट्रो में प्रवेश करने जा रहे हैं तो आप वही सामान खरीद सकते हैं.
5 मेट्रो पर करा सकेंगे प्री वेडिंग शूट
NMRC ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्री वेडिंग शूट से लेकर फिल्मी शूटिंग को भी इजाजत दे दी है, इसके लिए बस आपको NMRCकी वेबसाइट पर आवेदन करना है, फीस जमा करनी है और आप NMRCके मेट्रो स्टेशन पर अपना सूट भी करा सकते हैं. NMRC के अधिकारी ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो स्टेशन पर विज्ञापन और व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं, कोई भी इन टेंडरों को भर सकता है, इसके साथ ही NMRC की वेबसाइट पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकता है.
यह भी पढ़ें-