Greater Noida: इस बात को ध्यान में रखते हुए कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक जाना आसान है, नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन शुरू की गई थी. अब धीरे-धीरे यात्रियों का रुझान भी मेट्रो यात्रा की ओर बढ़ने लगा है. यही वजह है कि नोएडा मेट्रो की राइडरशिप ने पिछले 3 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 


नोएडा मेट्रो के मुताबिक, पिछले 5 महीनों में यात्रियों ने एक्वा लाइन पर सफर करना शुरू कर दिया है. मेट्रो की तरफ लोगों का रुझान बढ़ने लगा है. यही वजह है कि 8 अगस्त को मेट्रो की राइडरशिप ने पिछले 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  एक्वा लाइन पर 40 हजार से ज्यादा यात्रियों ने इस दिन सफर किया है.


दरअसल, कोरोना संक्रमण के बाद एक्वा लाइन में यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही थी. इसकी वजह लॉकडाउन के चलते मेट्रो में कम यात्री सफर कर रहे हैं यह है या पाबंदियों के दौरान 50 फ़ीसदी यात्रियों के साथ मेट्रो चलाई जा रही है. इन सबके कारण एक्वा लाइन की राइडरशिप प्रभावित होने लगी लेकिन 2022 की शुरुआत के बाद मार्च से ही एक्वा लाइन की राइडरशिप बढ़ने लगी. अगस्त में इसने सितंबर 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया, उस वक्त मेट्रो के 39,451 यात्रियों ने सफर किया था. वहीं 8 अगस्त को यात्रियों कि संख्या 40,295 थी.


मेट्रो की टाइमिंग और फ्रीक्वेंसी में हुआ बदलाव
नोएडा मेट्रो की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा कि 1 लोगों के रुझान बढ़ने की वजह से मेट्रो की टाइमिंग और फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया गया. नोएडा मेट्रो लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसके लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. पहले की तरह पीक ऑवर में मेट्रो 10 मिनट में आती थी, अब इसे घटाकर 7:30 मिनट कर दिया गया है.वहीं नॉन पीक आवर में मेट्रो 15 मिनट के बजाय 10 मिनट में आती है. उन्होंने बताया कि अब नोएडा सेक्टर 51 और 52 के बीच जल्द ही एफओबी बनाया जाएगा, जिससे दिल्ली नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा.


रक्षाबंधन पर मिलेगी यह खास सुविधा
बता दें, मेट्रो सेवा एक्वा लाइन पर सिर्फ 8 बजे तक ही उपलब्ध होती है, लेकिन रक्षा बंधन पर यात्रा की सुविधा के लिए मेट्रो के समय को बढ़ा दिया गया है. यानी 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सुबह 6 बजे से पहली मेट्रो चलाई जाएगी और आखिरी मेट्रो रात 10:00 बजे तक चलेगी.


यह भी पढ़ेंः


Delhi-NCR: बीएस 4 इंजन वाली डीजल कार मालिकों को तगड़ा झटका, इस महीने से दिल्ली-एनसीआर में नहीं मिलेगी एंट्री


Delhi: राजधानी में सामने आ रहे Hand Foot Mouth Disease के केस, स्कूलों ने जारी की एडवाइजरी