Monkeypox Case Noida: नोएडा में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, 47 साल की महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया
Noida Monkeypox Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मिलने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
Noida Suspected Monkeypox Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है, जिसके अनुसार यह मरीज एक 47 साल की महिला है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध का मामला सामने आया है. नोएडा का यह संदिग्ध मरीज एक 47 साल की महिला है. इसने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया था, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसका सैंपल टेस्टिंग के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इस समय मरीज घर में सभी से अलग है और टेस्टिंग की रिपोर्ट के बाद ही मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि की जा सकती है. इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम इस मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की भी जानकारी जुटा रही है. बता दें कि भारत में अब तक मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आए हैं, जिसमें से केरल में तीन और दिल्ली में एक मामले दर्ज किया गया है.
अगर आपको मंकीपॉक्स के वायरस के बारे में बताएं तो यह एक वायरल जूनोसिस जो जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होने वाला वायरस है. इस वायरस से चेचक के रोगियों की तरह ही समान लक्षण होते हैं. मंकीपॉक्स वायरस में आमतौर पर बुखार, सिरदर्द, चकत्ते, गले में खराश, खांसी और सूजी हुई लिम्फ नोड्स की परेशानी होती है.
देश में अब तक चार मामलों की पुष्टि
देश में अब तक मंकीपॉक्स के चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसमें से तीन मामले केरल और एक मामला दिल्ली का है.