Noida Police News: एक अज्ञात मां ने जन्म लेते ही अपने बच्चे को त्याग दिया. मां ने बरौला गांव (Baraula Village) निवासी एक मुस्लिम परिवार के घर की छत पर नवजात लड़के को छोड़कर चली गई. गुरुवार तड़के जब वह परिवार सो कर उठा, तो उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बच्चे को एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि किसी बिन ब्याही मां ने इस बच्चे को जन्म दिया और लोकलाज की वजह से उसने बच्चे को दूसरे की छत पर छोड़ दिया.
पुलिस ने बाल कल्याण समिति को सूचित किया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में रहने वाले मोहम्मद हुसैन के घर की छत पर एक नवजात बच्चा रो रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे को वहां से लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति को मामले की सूचना दे दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्चे को यहां पर किसने रखा. उन्होंने बताया कि बच्चा एक दिन पहले जन्मा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस बरौला गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बच्चे की मां की तलाश कर रही है. बच्चे को अपनाने के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाया है, लेकिन पुलिस ने कहा कि बच्चे को नियम के तहत ही किसी को गोद दिया जाएगा.