Noida News: नोएडा की सड़कों पर यूट्यूबर की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों का एक ही सवाल था कि यूट्यूबर जेल की सलाखों के बजाए खुले में स्टंट कैसे कर रहा है? यूट्यूबर की स्टंटबाजी का वीडियो उसी के अकाउंट से डाले जा रहे थे. मामले को समझने के लिए पहले आपको जानना होगा कि आखिर यूट्यूबर निजामुल खान जेल में बंद क्यों था. निजामुल खान की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की पड़ताल करते हुए एबीपी न्यूज़ ने नोएडा के एसीपी रजनीश कुमार से बात की.


उन्होंने बताया कि मामला 2020 के अक्टूबर महीने का है. निजामुल ने प्रेमिका के भाई कमल शर्मा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में एक यूट्यूबर निजामुल खान भी था बाकी सुमित शर्मा और अमित गुप्ता दोस्त थे. निजामुल ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने की वजह से प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी थी. हत्याकांड को पहले हादसा बताया गया था लेकिन युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गोली मारकर हत्या की गई है.


2021 में निजामुल को मिली थी कोर्ट से जमानत

कमल शर्मा निठारी गांव का रहने वाला था. हत्या के आरोप में निजामुल को जेल में बंद कर दिया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवालों की बौछार लगा दी. एसीपी ने बताया कि दरअसल निजामुल को जून 2021 में जमानत मिल गई थी. निजामुल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर झूठा फंसाने की बात कही. एफआईआर में निजामुल का नाम और सबूत नहीं होने की वजह से बाद में जमानत दे दी गई. दरअसल मामले में पुलिस दो तरह के जवाब दे रही है. एक ओर एसीपी ने बताया कि निजामुल फिलहाल जमानत पर बाहर था और उसका वीडियो आज का नहीं बल्कि कुछ दिन पहले का है.


Delhi Crime News: पुष्प विहार में रात के अंधेर में नुकीले हथियार से महिला पर हमला, इलाके में मचा हड़कंप


अब स्टंटबाजी के मामले में हुआ यूट्यूबर अरेस्ट

पुलिस ने वीडियो की पड़ताल की है. वीडियो को ट्विटर पर लोगों ने पुलिस कमिश्नरेट गौतबुधनगर को टैग किया. जवाब में पुलिस की ओर से बताया गया कि हत्या का आरोपी निजामुल फिलहाल जेल में है और ट्विटर के अकाउंट से 2020 के अखबारों की कटिंग भी जवाब में दिखा दी गई. हालांकि फिलहाल नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर निजामुल खान को स्टंट करने के मामले में फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसीपी रजनीश ने बताया कि निजामुल को आज ही गिरफ्तार किया गया है और अब स्टंटबाजी के मामले में शिकायत दर्ज की गई है.


Global Cities Summit 2022: ग्लोबल सिटीज समिट में दिल्ली मॉडल पेश करेंगे CM केजरीवाल