Delhi-NCR Metro: दिल्ली मेट्रो से मिलेगी नोएडा की नई लाइन को मदद, जानिए क्या है नई योजना
Noida News: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक नई योजना तैयार की है. जिसमें बॉटेनिकल गार्डन के पहले से तय मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा. जिससे लोगों को फायदा होने की उम्मीद है.
Metro News: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से रूट में बदलाव को फाइनल कर दिया है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन नई योजना और आइडिया पर दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट का इंतजार है. यह प्रस्ताव बॉटेनिकल गार्डन के पहले से तय मार्ग के परिवर्तन के चलते आ रहा है. इस योजना में प्रस्तावित मेट्रो लाइन 11.5 किलोमीटर तक फैली हुई है. जिसमें सेक्टर 142, 136, 91, 93, 98, 127, 97, 126, 125 और 94 है. नोएडा मेट्रो ने उन स्टेशनों के प्रति चिंता जताई है जिन पर लोग कम यात्रा करते हैं. जिसको देखते हुए एक नया प्रस्ताव भेजा गया है.
नोएडा के अधिक आबादी वाले इलाके, जिनमें से विशेष रूप से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के नजदीक के क्षेत्रों में इंट्रा-नोएडा में मेट्रो कवरेज की कमी है. इसलिए बॉटनिकल गार्डन से गई इस लाइन से आस पास के क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी इस कनेक्टिविटी से लाभ मिलता हुआ दिख रहा है. बता दें कि इस लाइन से दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी भी होगी, इसके पीछे का कारण यह है कि बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन ब्लू और मैजेंटा के साथ एक इंटरचेंज स्टेशन का भी काम करता है.
ये मेट्रो स्टेशन हैं शामिल
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा दिए गए प्रस्तावित लाइन में से सेक्टर 142, 91, 98, 97, 125 और बॉटनिकल गार्डन शामिल होंगे, लेकिन इन प्रस्ताव को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इसके लिए एनएमआरसी डीएमआरसी के सुझावों का इंतजार किया जा रहा है. जिसके अलावा राइडरशिप बेनिफिट्स के रूप में एक और पैरामीटर देख रहा है.
Delhi News: BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियों से प्रतिबंध हटा, प्रदूषण कम होने पर दी गई राहत