Noida: नोएडा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उसके बाद से नोएडा पुलिस में हड़कंप के की स्थिति है. हड़कंप इसलिए कि नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी सोमवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई. फिलहाल इस मामले में लापरवाही बरतने वाले एक हेड कांस्टेबल और एक होमगार्ड को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है. दरअसल नोएडा पुलिस 19 वर्षीय रेप आरोपी को मेडिकल जांच के लिए लेकर अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में आरोपी ने शौचालय जाने की इजाजत मांगी और वो उसी के खिड़की से फरार हो गया. 


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित
इस मामले में नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि आरोपी की तलाश और उसकी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. साथ ही निगरानी विशेषज्ञों को आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग करने को कहा गया है. 



अपहरण और रेप का केस दर्ज
रेप आरोपी मैनपुरी जिले का मूल निवासी है. वह एक लड़की के साथ भाग गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 यानि लापता और 366 अपहरण के तहत एफआईआर कराई गई थी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 113 थाने की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सकुशल छुड़ा लिया. डीसीपी ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार के आरोप भी लगाए गए हैं. 


होमगार्ड का जिला कमांडेंट सहित 2 संस्पेंड
रेप के आरोपी को जेल भेजे जाने से पहले उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल में वह शौच करने के बहाने बाथरूम गया, लेकिन पीछे की खिड़की से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है, उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आरोपियों के साथ गए हेड कांस्टेबल के निलंबन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, जबकि होमगार्ड के जिला कमांडेंट को भी निलंबित कर दिया गया है. ऑन ड्यूटी होमगार्ड के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की सूचना दी जा रही है.


यह भी पढ़ें : Delhi Crime News: दिल्ली में साइबर ठगी के शिकार हुए जज और डॉक्टर, जानें- क्या है पूरा मामला