NOIDA News: नोएडा सेक्टर-93 ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को  28 अगस्त को गिराया जाएगा. इसको लेकर अब तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं. टावर गिराने वाली एजेंसी एडिफिस इंजीनियरिंग फिलहाल ट्विन टावर में विस्फोटक लगा रही है. इसके जरिए ध्वस्तीकरण लिया जाएगा. ध्वस्तीकरण को लेकर  नोएडा अथॉरिटी ने एक बैठक में लोगों के लिए सुरक्षा और एक्सक्लूजन जोन निर्धारित किया है.बैठक में नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबन्धक, महाप्रबंधक नियोजन और प्राधिकरण के अधिकारियों भाग लिया. बैठक में इनके अलावा बैठक में पुलिस विभाग, फायर विभाग, यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ इम्राल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के एओए भी शामिल हुए.


ट्विन टावर के आसपास घर होंगे खाली
28 अगस्त के दिन इम्राल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के रहने वाले लोगों को सुबह 7 बजे अपने-अपने अपार्टमेन्ट्स खाली करने होगें, इम्राल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज का सिक्योरिटी स्टाफ दोपहर 12 बजे तक इन परिसरों की देखरेख के लिए रह सकता है, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ को भी दोपहर 12 बजे दोनों
परिसर खाली करने होंगे.


वाहन भी निकालना होगा बाहर
ध्वस्तीकरण वाले दिन दोनों सोसायटीज में रहने वाले निवासियों को अपने-अपने वाहन भी परिसर से निकालने होंगे, अगर किसी फ्लैट स्वामी के पास एक से ज्यादा वाहन है और परिसर के बाहर वाहन खड़े करने की व्यवस्था नही है, तो ऐसी स्थिति में नोएडा प्राधिकरण ऐसे वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था करेगी.


फ्लैट मालिक शाम को आएंगे वापस
ट्विन टावर ध्वस्तीकरण वाले दिन जब टावर को गिरा दिया जाएगा. इसके बाद इसे गिराने वाली एजेंसी एडिफिस इंजीनियरिंग जब लोगों को अनुमति देगी. इसके बाद शाम चार बाजे के बाद फ्लैट स्वामी अपने-अपने फ्लैट में वापस आ सकते हैं.इतना ही नहीं सुरक्षित ध्वस्तीकरण के लिए ट्विन टावर्स के चारों ओर कुछ दूरी तक नागरिकों, वाहनों और जानवरों का आना जाना बंद रहेगा.


नोएडा प्राधिकरण ने इम्राल्ड कोर्ट के नॉर्थ कि ओर बनी सड़क और दक्षिण दिशा में दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड़ तक, पूर्व में सृष्टि और एटीएस विलेज के मध्य निर्मित सड़क तक और पश्चिम में पार्क से जुडे फ्लाई ओवर तक एक्सक्लूजन जोन निर्धारित किया गया है. वहीं 28 अगस्त को दिन में सवा दो बजे से पौने तीन बजे तक आधे घंटे के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रैस-वे पर ट्रैफिक पूरी तरह से बन्द रहेगा.किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए फायर टेंडर, एंबुलेंस  ट्विन टावर्स के सामने बने पार्क के पीछे  रोड़ पर खडी रहेंगी.


यह भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम होने लगा गर्म, कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- कब हो सकती है बारिश


Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना के 1964 नए केस और 8 की मौत, पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के करीब