(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा ने कार ड्राइवर ने मचाया उत्पात! कई गाड़ियों को मारी टक्कर, विरोध करने पर दी धमकी
Noida News: नोएडा के सेक्टर 37 में एक कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स में कार ड्राइवर ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी. साथ ही विरोध करने पर लोगों को धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Noida News: नोएडा में सोमवार की शाम एक कार ड्राइवर ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक कार ड्राइवर ने यहां एक कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स में कई गाड़ियों को टक्कर मारी. यही नहीं ड्राइवर ने विरोध करने पर दो भाइयों को धमकाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. घटना में उनकी कार को भी टक्कर मारी गई.
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम को सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 37 स्थित गोदावरी कॉम्प्लेक्स में हुई. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता अंकुर राघव ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई अपनी कार के पास खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी एक सफेद हैचबैक कार चला रहे एक व्यक्ति ने उनकी कार और कई अन्य खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि जब पीड़ित ने कार ड्राइवर के सामने विरोध दर्ज कराया तो तो उसने दोनों भाइयों को धमकी दी. जितेंद्र सिंह ने ये भी बताया कि शिकायत के आधार पर सेक्टर-41 निवासी नितीश गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप, जीटीबी अस्पताल के सामने से हटाया गया अतिक्रमण