नोएडा में कुत्तों का आतंक जारी, लिफ्ट में लड़की को नोचा, CCTV फुटेज Video Viral
Noida Dog Attack: नोएडा की एक सोसाइटी की लिफ्ट में लड़की पर कुत्ते ने हमला कर दिया. पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इससे पहले भी कुत्ते के हमले के कई मामले आ चुके हैं.
Noida Dog News: नोएडा से कुत्ते के काटने की घटना एक बार फिर सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नोएडा के सेक्टर 107 में स्थित लोटस सोसाइटी का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लड़की एक लिफ्ट में जा रही होती है. इस दौरान एक शख्स कुत्ते को लेकर लिफ्ट में दाखिल होता है कि लिफ्ट के अंदर घुसते ही कुत्ता लड़की पर झपट्टा मारते हुए उसे काट लेता है.
इस दौरान एक शख्स कुत्ते को भगाते हुए दिखाई दे रहा है. फिर लिफ्ट दोबारा खुलने से पहले बंद होती है तो इस दौरान कुत्ता लिफ्ट में आने की कोशिश करता है. लिफ्ट के गेट बंद हो जाने के चलते कुत्ता भाग जाता है. लिफ्ट में मौजूद लड़की डर से कांपती हुई दिखाई देती है. इस दौरान वो अपने हाथ को देखते हुए दर्द से कराह रही होती है और अपनी टी-शर्ट से आंसू पोंछती नजर आती है. इसके बाद लड़की लिफ्ट से नीचे पहुंचती है और बाहर निकलकर चली जाती है. घटना को लेकर अभी तक पुलिस और सोसाइटी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
VIDEO | A dog attacked a girl inside the lift of Lotus 300 Society in Noida's Sector 107. The incident, which was captured on CCTV, took place on May 3.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/4zfPsRVQ0R
साइकिल चला रही बच्ची पर कुत्ते ने किया था हमला
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया था. गाजियाबाद की हाईराइड सोसाइटी में साइकिल चला रही एक छह साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. दरअसल, पालूत कुत्ते को पट्टा बांधकर घुमाया जा रहा था. एक महिला कुत्ते को घुमा रही थी, लेकिन उससे कुत्ता संभाला नहीं जा रहा था. कुत्ता अचानक से साइकिल चला रही बच्ची पर हमला कर देता है, तब बच्ची मां और सिक्योरिटी गार्ड आकर बच्ची को बचाते है. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो जाती है. इसके बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था.
यह भी पढ़ें: 'LG और दिल्ली पुलिस को...', अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यकर्ताओं पर एक्शन के बाद भड़की AAP