नोएडा (NOIDA) के सेक्टर 93ए (Sector 93 A) में बने सुपरटेक (Super Tech) के ट्विन सियान और एपेक्स टॉवरों को ध्वस्त करने के लिए उनमें विस्फोटक लगाने का काम पूरा हो गया है. इन टॉवरों को गिराने का काम एडफिस कंपनी कर रही है. इस कंपनी ने सोमवार को शाम पांच बजे एपेक्स टॉवर में तक यह काम पूरा कर लिया. विस्फोटक लगाने के काम को चार्जिंग प्रॉसेस कहा जाता है. सियान टॉवर में विस्फोटक लगाने का काम 17 अगस्त को ही पूरा हो गया था. दोनों टावरों में विस्फोटक लगाने का काम 13 अगस्त को शुरू हुआ था.


कितना विस्फोटक कितने प्वाइंट पर लगाया गया है


एडफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर उत्कर्ष मेहता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों टावर में 3.5 टन विस्फोटक लगाया गया है.इन विस्फोटकों को 10 हजार प्वाइंट्स पर लगाया गया है.इस विस्फोटक को नान इलेक्ट्रिकल वायरिंग से जोड़ा गया है.इन वायरों को ट्रिगर से जोड़ा जाएगा.दोनों टॉवरो में विस्फोटक लगाने के लिए 15 दिन की समय सीमा थी, लेकिन इसे 10 दिन में ही पूरा कर लिया गया.दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का काम 16 टीमों ने किया. इसमें 40 से ज्यादा लोग शामिल थे. 


ध्वस्त करने में लगेंगे केवल 9 सेकेंड


इसके साथ ही ट्विन टॉवरों को गिराने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 28 अगस्त को इन टॉवरों को केवल नौ सेकेंड में ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. दोनों टॉवरों को ध्वस्त करने का काम एडिफिस इंजीनियरिंग और साउथ अफ्रीका की जेट डिमोलिशन कंपनी को दिया गया है.सुपरटेक कंपनी की ओर से बनाए गए इन दोनों टॉवरों में से एपेक्स की ऊंचाई 101 मीटर और सियान की 99 मीटर है.दोनों में 960 फ्लैट हैं. 


इन टावरों को जब 28 अगस्त को गिराया जाएगा, उससे पहले सुपरटेक एमराल्ड के के 660 फ्लैट और एटीएस के 736 फ्लैट में रहने वाले परिवारों को अपना सामान घर में ही छोड़कर जाना होगा. इसके अलावा इन दोनों टॉवरों के 100 मीटर के दायरे में आने वाले बेसमेंट और सरफेस पार्किंग को खाली कराया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Delhi Politics: बीजेपी नेता बीएल संतोष का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज, जानिए उनके लिए क्यों मांगा'नोबल' पुरस्कर


Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड का बड़ा फैसला,गलत मीटर रीडिंग करने वाले रीडरों और निजी कंपनी के खिलाफ होगी FIR