Noida News: एनटीपीसी दादरी, गौतम बुद्ध नगर पर 1 नवंबर 2022 को किसानों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बुधवार के दिन सैकड़ों की संख्या में किसान और महिलाओं ने गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी कार्यालय के पास इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
साथियों की बिना शर्त रिहाई पर अड़े किसान
1 नवंबर को एनटीपीसी प्लांट के बाहर अपनी मांगों को लेकर लगभग 24 गांव के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कई महिलाएं और किसान घायल हुए, यही नहीं प्रदर्शनकारी सैकड़ों किसानों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया और लगभग 1 दर्जन किसानों को जेल भेज दिया.
अपने साथियों की रिहाई की मांग करते हुए किसानों ने आज गौतम बुध नगर जिला अधिकारी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि बिना शर्त हमारे साथियों को रिहा किया जाए और लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. इससे पहले 1 नवंबर को एनटीपीसी दादरी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण मामले में मुआवजे, नौकरी, समान धनराशि लाभ सहित कई मांग को लेकर किसानों और महिलाओं ने विरोध जताया था.
प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि उनके साथियों पर किस आधार पर 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रदर्शन कर रहे किसान नेता सुनील लोधी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि आखिर किस आधार पर उन किसानों पर 307 का मुकदमा दर्ज कर दिया गया जबकि बेहद शांतिपूर्ण तरीके से एनटीपीसी पर विरोध किया जा रहा था.
किसानों ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
आज किसानों ने ग्रेटर नोएडा के एलजी गोल चक्कर से गौतमबुध नगर जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला. /गौतमबुधनगर जिलाधिकारी कार्यालय के पास भारी संख्या में किसान व महिलाएं मौजूद रहे जहां प्रशासन के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारे साथियों की रिहाई नहीं हो जाती.
यह भी पढ़ें: MCD Election: दिल्ली HC का MCD चुनावों पर रोक लगाने से इंकार, कहा- 'अधिसूचना जारी होने के बाद...'