Noida News: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी एनएमआरसी ने मेट्रो के यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है. जनता की मांग पर अब 1 फरवरी से सेक्टर-148 पर फास्ट ट्रेन रुका करेगी. ये फैसला स्टेशनों की समीक्षा के बाद लिया गया है. गौरतलब है कि एक्वा लाइन यात्रियों की यात्रा समय को कम करने के लिए एनएमआरसी ने फरवरी 2021 में फास्ट ट्रेन की शुरूआत की थी. ये फास्ट ट्रेनें व्यस्त समय के दौरान कम सवारियों वाले स्टेशनों पर नहीं रुकती थी. फास्ट ट्रेन की सुविधा सेक्टर 51 स्टेशन और डिपो स्टेशन से सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक सप्ताह के 5 दिनों दी जा रही है यानी सोमवार से शुक्रवार. 


फास्ट ट्रेन कहां नही रुकती थी
एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं. फास्ट ट्रेन की बात की जाए तो कुल 10 स्टेशनों पर नहीं रुकती थी. मेट्रो स्टेशन थे सेक्टर-50, सेक्टर-101, सेक्टर-81, सेक्टर-83, सेक्टर-113, सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-147 और सेक्टर 148. इन स्टेशनों पर और इन स्टेशनों के लिए "फास्ट ट्रेनों" के चलने के दौरान टिकटों की बिक्री भी नही होती थी. नोएडा में सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन तक एक्वा लाइन का औसत रन टाइम 45 मिनट 43 सेकेंड है, और फास्ट ट्रेन चलने से ये 36 मिनट 40 सेकंड हो जाता है, जिससे यात्रियों को लगभग 9 मिनट की बचत होती है.


कितने अंतराल पर चलती है ट्रेन
एक्वा लाइन पर सोमवार से शुक्रवार तक ट्रेनों की आवृत्ति समान रहती है. व्यस्त समय के दौरान ये 15 मिनट और गैर-पीक घंटों के दौरान 10 मिनट पर चलती है. शनिवार और रविवार को एक्वा लाइन की ट्रेनें बिना स्टेशनों को छोड़े 15 मिनट की आवृत्ति पर चलती हैं.


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 8 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, लखनऊ की दो सीटों पर इन्हें मिला टिकट


Bhaiyyu Maharaj Suicide Case: भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन दोषी करार, सुनाई गई 6-6 साल की सजा