Noida News: नोएडा में अब तीन जगहों पर लेन बदलना भारी पड़ सकता है. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन प्रमुख मार्गों पर लेन ड्राइविंग लागू करेगी. इस नियम का उल्लंघन करने पर 1500 रुपये का फाइन देना पड़ेगा.
दरअसल, नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास चरखा गोल चक्कर, गार्डन गैलेरिया मॉल से फिल्म सिटी तक और दलित प्रेरणा स्थल के पास पक्षियों को खिलाने के लिए जगह पर अब लेन नहीं बदल सकेंगे. ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि जाम की समस्या से निपटा जा सके.
निगरानी के लिए लगेंगे कैमरे
इस नए नियम को लेकर डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने कहा कि तीन जगहों पर पूरे दिन भारी ट्रैफिक की रहता है और खास तौर पर पीक ऑवर्स के दौरान जाम लगने की संभावना होती है. डीसीपी यादव ने आगे कहा कि नोएडा प्राधिकरण इन बिंदुओं से लगभग 500 मीटर आगे लेन-बदलने वाले जोन विकसित करेगा, जहां यात्री लेन बदल सकते हैं. उल्लंघनों की निगरानी करने और चालान जारी करने के लिए कैमरे भी लगाए जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर लगाए गए ITMS कैमरे अभी ऐसे उल्लंघनों को मॉनिटर नहीं कर पाते हैं इसलिए, कैमरों को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है.
यहां रहता है ट्रैफिक
नोएडा एक्सप्रेसवे पर चरखा गोल चक्कर पर, सेक्टर 125, 126 और 128 से आने वाला ट्रैफिक और एमिटी यूनिवर्सिटी से कालिंदी कुंज, सरिता विहार और जामिया नगर की ओर जाने वाला ट्रैफिक एक साथ आते हैं, जिससे ट्रैफिक बढ़ जाता है.
दलित प्रेरणा स्थल के पास पक्षियों को खिलाने वाली जगह पर एक्सप्रेसवे से चिल्ला बॉर्डर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर और सेक्टर 18 और डीएलएफ मॉल जैसी जगहों की ओर जाने वाले ट्रैफिक आता है. यहां ड्राइवर अक्सर आखिरी समय में लेन बदल देते हैं, जिससे ट्रैफिक स्लो हो जाता है. गार्डन गैलेरिया से फिल्म सिटी रोड तक का हिस्सा बॉटनिकल गार्डन, जीआईपी मॉल और सेक्टर 18 से नोएडा एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा, चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी फ्लाईवे की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कवर करता है.
ये भी पढ़ें