Delhi News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में दहशत का माहौल है. पिछले 2 दिनों से वन विभाग (Forest department) की टीम तेंदुआ पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन कर रही है. आज भी ऑपरेशन जारी है. वन विभाग ने आसपास के जिलों की और टीम बुला ली है. मंगलवार को तेंदुए के कुछ वीडियो सामने आए थे. जिसमें तेंदुए जैसा एक जानवर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. वन विभाग का सर्च ऑपरेशन (Search Operation) सोमवार को शुरू हुआ था जो आज तीसरे दिन भी जारी है.
सर्च करने में जुटी है वन विभाग की टीमें
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी (Society) अजनारा ली गार्डन में एक तेंदुए के देखें जाने के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसके बाद वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है. ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बनी अजनारा ली गार्डन सोसायटी में मंगलवार को कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिनमें एक जानवर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. गौतमबुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर के मुताबिक उनकी टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही है. अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि यह कोई फिशिंग कैट है या फिर तेंदुआ. (Leopard) उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था और बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मंगलवार देर रात तक वन विभाग का सर्च ऑपरेशन चलता रहा. वन विभाग के मुताबिक जो भी जानवर है वो सोसाइटी में हो रहे कंस्ट्रक्शन (Construction) और आसपास के कंस्ट्रक्शन की साइट पर छुप गया है उसे ढूंढ कर निकालने का प्रयास चल रहा है. इसके लिए कई जनपदों से बुलाई गई वन विभाग की एक्सपर्ट टीम भी आ गई है. साथ ही साथ ट्रैकुलाईजेशन एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है. जाल और पिंजड़ा लगाया जा चुका है.
वन विभाग अधिकारी ने लोगों को दी अलर्ट रहने की सलाह
वन विभाग की टीम ने रेजिडेंस को अलर्ट (Alert) रहने को कहा है किसी को भी देर रात बाहर बेवजह जाने के लिए मना किया गया है. वन विभाग का मानना है कि आसपास की बंद पड़ी बिल्डिंग में यह जानवर छुपा हो सकता है जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में रिश्वतखोरों पर विजिलेंस का शिकंजा, HCS, DEO अधिकारी सहित पांच गिरफ्तार