Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर ठेकेदारों और बिल्डरों पर 12 लाख से अधिक का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैलाने के आरोप में ठेकेदारों और बिल्डरों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि नोएडा में निर्माण मानदंडों के उल्लंघन पर 2.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
![Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर ठेकेदारों और बिल्डरों पर 12 लाख से अधिक का जुर्माना Noida news- More than twelve lakh fine for violating restrictions due to pollution in Noida and Greater Noida uttar pradesh Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर ठेकेदारों और बिल्डरों पर 12 लाख से अधिक का जुर्माना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/08072503/India-Air-Pollution_abpn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को प्रदूषण फैलाने के आरोप में ठेकेदारों और बिल्डरों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि नोएडा में निर्माण मानदंडों के उल्लंघन पर 2.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने कुल 13 ठेकेदारों और बिल्डरों पर जुर्माना लगाया.
निर्माण कार्य पर प्रतिबंध
जीएनआईडीए ने बताया, ‘‘ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण चार दिनों तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा है, जिसका उल्लंघन करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है. ऐसे कुल 13 दोषियों पर बुधवार और बृहस्पतिवार को कुल 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’’
लोगों से सहयोग की अपील
जीएनआईडीए के सीईओ नरेंद्र भूषण ने लोगों से अपील की है कि वे कचरा नहीं जलाकर, वृक्षारोपण कर और उचित अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित कर प्रदूषण से निपटने में सहयोग करें. नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि उसने शहर में इसी तरह के 22 मामलों में 2.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में यह जुर्माना लगाया गया है.
दिल्ली में भारी वाहनों पर रोक
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से दिल्ली में भारी वाहनों की गैर जरूरी आवाजाही पर रोक लगाई है. पुलिस उपायुक्त, यातायात गणेश पी शाह ने बताया कि दिल्ली-नोएडा सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. वाहनों की आवाजाही पर रोक के कारण दिल्ली-नोएडा सीमा पर जाम की स्थिति बनी हुई है. नोएडा यातायात पुलिस यातायात को सामान्य करवाने में लगी हुई है. यातायात पुलिस ने दिल्ली होकर जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें विभिन्न एक्सप्रेस वे के माध्यम से अन्य जगहों के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)