Noida News: नोएडा के सेक्टर-18 के पास शुक्रवार देर रात करीब दो बजे मदर डेयरी दूध का एक टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और इस हादसे में टैंकर में सवार एक सहायक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूध के टैंकर में फंसे दोनों लोगों को निकालने के लिए पुलिस को डेढ़ घंटे मशक्कत करनी पड़ी. थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब दो बजे टैंकर सेक्टर-18 अंडरपास के पास से गुजर रहा थे तभी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इस घटना में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.


मुनीष प्रताप सिंह चौहा ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद चालक और सहायक को बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डाक्टरों ने सहायक नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक भूदेव की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसके पुलिस ने आवागमन को फिर से बहाल किया. साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Jewar Airport News: योगी सरकार ने की प्रधानमंत्री मोदी के जेवर दौरे के तैयारियों की समीक्षा, इस दिन होगा शिलान्यास


UP News: सपा नेता राजपाल कश्यप ने बीजेपी को बताया झूठ की फैक्ट्री, कहा- पीएम-सीएम को मिलना चाहिए झूठ बोलने का पद्मश्री पुरस्‍कार