Noida Neki Ki Deewar: उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. अब इससे आम जनजीवन भी काफी हद तक प्रभावित होता दिख रहा है. इस ठिठुरन वाली ठंड में कुछ लोगों के जीवन पर ही संकट बन जाता है. खासतौर पर उन लोगों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है, जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं होती यानी जो लोग अपने लिए खाने-पहनने तक का इंतजाम नहीं कर पाते. उनके लिए ठंड अनेक मुश्किलों को साथ लेकर आता है.


वहीं इसी दौर में अनेक जगहों पर मदद को लेकर अच्छी पहल भी देखने को मिलती है. नोएडा सेक्टर 16 के फिल्म सिटी में भी 'नेकी की दीवार" के माध्यम से जरूरतमंदों को बिना रुपये खर्च किए पहनने के लिए कपड़े मिल जाते हैं, जिससे उनको इस ठंड में थोड़ी राहत मिलती है. ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्म कपड़ों की पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता होती है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें यह कपड़े भी उपलब्ध नहीं हो पाते. नेकी की दीवार के पास मौजूद गार्ड हरीश कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि यह नेकी की दीवार लगभग 2 सालों से यहां पर है.


'गरीबों को बचाने के लिए हर इलाके में हो ऐसी पहल'
उन्होंने बताया कि नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंदों को पहनने के लिए कपड़े मिल जाते हैं. जिन लोगों के पास अधिक कपड़े होते हैं या जिनको आवश्यकता नहीं होती, वह यहां पर उन कपड़ों को रख कर चले जाते हैं, जिसके बाद जरूरतमंद अपने आवश्यकतानुसार कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा वहां राह चलते सुधीर ने भी बातचीत के दौरान कहा कि सालों से इस नेकी की दीवार को यहां पर देख रहे हैं और यह बेहद अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को आवश्यकता पड़ने पर गर्म कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता है कि हर इलाके-क्षेत्र में ठंड से गरीबों को बचाने के लिए ऐसी पहल की जाए.


शनिवार के बाद और बढ़ सकती है ठंड
इस बीच मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि शनिवार से दिल्ली और एनसीआर में ठंड और बढ़ सकती है. सर्द हवा के साथ न्यूनतम पारा 5 डिग्री से भी नीचे आ सकता है. वहीं बीते दिनों से दिल्ली और एनसीआर में कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी में घने कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा.