Noida News: डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के ईस्टर्न कॉरिडोर का बहुत जल्द शुभारंभ होने वाला है, उम्मीद जताई जा रही है कि 30 सितंबर से इस लाइन पर माल गाड़ियों का चलना शुरू हो जाएगा. ईस्टर्न कॉरिडोर पर ट्रायल भी शुरू हो गया है कॉरिडोर की लिंक लाइन खुर्जा से दादरी तक तैयार की जा चुकी है जिस पर अब तक दो बार ट्रायल किया गया है 14 अगस्त को इस लाइन पर दोबारा ट्राई किया गया जो बिल्कुल सफल बताया गया. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों की माने तो बहुत जल्द अब इस लिंक लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन से भी ट्रायल किया जाएगा.


पीएम करेंगे ईस्टर्न कॉरिडोर का शुभारंभ 
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के ईस्टर्न कॉरिडोर का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. 30 सितंबर से पहले इस लिंक लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजनों को और खाली माल गाड़ियों को चलाया जाएगा और इस लाइन का ट्रायल किया जाएगा. अधिकारियों की माने तो 10 सितंबर से खुर्जा और दादरी के बीच बिना सामान लोड किए खाली माल गाड़ियों से ट्रायल किया जाएगा इस लाइन पर 75 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पर गाड़ियां चलेंगी.


दरअसल, इस लिंक लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 अगस्त से पहले करना था. मगर कुछ कारणों की वजह से अब इसकी उद्घाटन तिथि को आगे बढ़ाया गया है. वहीं अधिकारियों की मानें तो 30 सितंबर तक खुर्जा से दादरी के बीच बने लिंक को चालू कर दिया जाएगा और इस पर मालगाड़ियां चलना शुरू हो जाएंगी. डीएफसीसीआईएल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कालरा ने बताया कि ईस्टर्न कॉरिडोर कॉरिडोर का खुर्जा दादरी वाला रूट सबसे खास है, क्योंकि इस रूट से ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर को जोड़ा जा रहा है.


लिंक से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इस रूट से दादरी से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग और कंटेनर डिपो जोड़ा गया है, वैसे तो यह लिंक छोटा है लेकिन इस लिंक से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. दादरी से खुर्जा ट्रक बने लिंक लाइन से एक ओर जहां कनेक्टिविटी बढ़ेगी वहीं अगर इस रूट कि बात की जाए तो पहले माल गाड़ी दादरी से खुर्जा जाएगी. उसके बाद यह इलाहाबाद तक जा सकेगी. लगभग 6 महीने बाद बिहार तक ईस्टर्न कॉरिडोर की शुरुआत होगी. डीएफसीसी के अधिकारी बताते हैं कि ये लिंक काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे दिल्ली-एनसीआर को फायदा होगा इसके साथ ही ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर को जोड़ा जा सकेगा.


ये भी पढ़ें:-


Independence Day 2022: CM योगी बोले- हम सबका साथ, सबका विकास की भावना से आगे बढ़े, यहां पढ़ें- संबोधन की बड़ी बातें


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस में बदले सांसद महेश शर्मा के सुर, अब बोले- उनके परिवार के प्रति मेरी सहानूभुति