Noida News:कोहरे में लोगों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने किया ये खास इंतजाम, ऐसे मिलेगी मदद
नोएडा में पिछले पांच सालों में लगभग 4,600 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें करीब 2000 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. वहीं अब ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे में एक्सीडेंट से बचाने के लिए खास व्यवस्था की है.

Noida News: उत्तर भारत में बीते कई दिनों से ठंड का पारा बढ़ा हुआ है. ठंड के साथ ही कोहरे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. इस कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चलती हैं, वही एक्सीडेंट का डर भी बढ़ जाता है. इस खतरे को देखते हुए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने एक पहल की है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस उन जगहों पर जहां एक्सिडेंट होने का खतरा ज्यादा है, वहां रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे है. ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह रिफ्लेक्टिव टेप लगाना शुरू कर दिया है और आज कई जगह पर रिफ्लेक्टिव टेप लगा भी दिए गए हैं.
गाड़ियों पर लगाई जा रही रिफ्लेक्टिव टेप
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक पुलिस गणेश साहा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कोहरे की वजह से विजीबिलिटी कम हो जाती है और एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है, इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ये रिफ्लेक्टिव टेप लगा रही है, यह रिफ्लेक्टिव टेप चौराहों पर नहीं बल्कि ट्रैक्टर, ट्रक और गाड़ियों पर भी लगाई जा रही है. रिफ्लेक्टिव टेप उन जगहों पर लगाई जा रही है जहां पर डिवाइडर बने हुए हो क्योंकि अक्सर डिवाइडर पर टकराकर गाड़ियों का एक्सीडेंट हो जाता है. ऐसे में डिवाइडर और यू- टर्न खासतौर से वहां यह रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं.
पांच साल में हुए इतने एक्सीडेंट
डीसीपी ने कहा कि लोगों को खुद भी अपनी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए, इसलिए जब गाड़ी चलाएं तो इंडीकेटर ऑन रखें, गाड़ी पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं जिससे एक्सीडेंट से बचा जा सके. बतादें कि जिले में पिछले पांच सालों में लगभग 4,600 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें करीब 2000 लोगों ने अपनी जान गवां दी है.
ये भी पढ़ें
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 11 हजार से कम आए नए केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

