Noida News: इस तारीख को ध्वस्त होंगे नोएडा के सुपर टेक ट्विन टावर, सुरक्षा में लगेंगे 500 पुलिसकर्मी
Supertech Building Demolish: नोएडा स्थित सुपर टेक ट्विन टावरों को 21 अगस्त को गिराया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा और यातायात की उचित व्यवस्था के लिए 500 पुलिसकर्मी को लगाया जाएगा.
Noida News: नोएडा स्थित सुपर टेक की ट्विन टावरों को 21 अगस्त को गिराया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा और यातायात की उचित व्यवस्था के लिए 500 पुलिसकर्मी को लगाया जाएगा. इस टावर को गिराने वाली कंपनी फर्म एडिफिस इंजीनियरिंग के अधिकारी सुरक्षा मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे. एक अगस्त से इस टावर को गिराने के लिये ड्रिलिंग छेद करके उसमें विस्फोटक समान लगाने का काम शुरु किया जाएगा. एक अगस्त से पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी एपेक्स और सेयेन दोनों टावरों पर नजर रखेगी. लगभग 20 पुलिसकर्मी परिसर की सुरक्षा करेंगे और केवल अधिकृत कर्मियों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. पलवल से नोएडा तक विस्फोटक पहुंचाने वाली ट्रकों के साथ पुलिस एक टीम भी जाएगी.
एक्सप्रस वे और अन्य यातायात रहेगी बाधित
लगभग तीन सप्ताह तक ट्रक विस्फोटक नोएडा लाये जाने की संभावना है. इन टावरों को गिराने से पहले पुलिस जगह का निरीक्षण करेगी, उसके बाद गिराने की मंजूरी देगी. डीसीपी (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार दो इमारतों को विस्फोट करके गिराने को लेकर पुलिस ने एक विस्तृत सुरक्षा योजना बनाई है. जिस दिन ईमारतों को गिराया जाएगा, उस दिन दोपहर में लगभग 30 मिनट के लिए एक्सप्रेस-वे और आसपास की अन्य सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा. पुलिस को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कुछ आंतरिक सड़कों पर यातायात की उचित व्यवस्था करने की बात कही गई है. ड्रिल के हिस्से के रूप में एम्बुलेंस, फायर टेंडर, पर्याप्त पानी के स्प्रे और अन्य आपातकालीन सेवाओं की उलब्धता रखने की भी बात हुई.
पूरे परिसर में होगी हाई सिक्योरिटी
एडिफिस कंपनी के पार्टनर उत्कर्ष मेहता और योगेश कुमार के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिये मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे. इमारत के पास पुलिस की तैनाती हो जाने के बाद विस्फोटकों के साथ इमारत को गिराने का काम शुरु कर दिया जाएगा. बिल्डिंग को गिराने के लिए एक निश्चित मात्रा में विस्फोटकों को रोज साइट पर लाया जाएगा. जिस दिन से बिल्डिंग को गिराने का काम शुरु होगा, उस दिन से पूरे परिसर को हाई सिक्योरिटी जोन में बदल दिया जाएगा. बिल्डिंग विध्वंस के दिन एक्सप्रेस वे और आसपास की सड़कों को दोपहर में लगभग 30 मिनट के लिये बंद कर दिया जाएगा. टावरों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी निवासी को उनके घरों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.
ये ईमारत हैं सुपर टेक टावर के करीब
भवन के अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) की एक टीम मंगलवार को जगह का निरीक्षण करेगी. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में लगभग 9,000 छेदों की ड्रिलिंग का काम खत्म हो गया था और अब उन्हें लोहे की जाली और जियोटेक्सटाइल कपड़े से लपेटा जा रहा है. एमराल्ड कोउर्ट (तीन टावर) और एटीएस ग्रीन्स विलेज (चार टावर) की इमारतों का एक संरचनात्मक सर्वेक्षण किया गया था, जो सुपर टेक टावरों के 50 मीटर के भीतर हैं.
Delhi NCR News: 10 हजार लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह ऐप बचाएगा आपका समय
Noida में गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान, अब थूकने पर देना पड़ेगा इतने रुपये का जुर्माना