Gautam Budh Nagar News: गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ((Suhas LY) ने एक आदेश जारी किया है. इसके तहत अब जिले के अलग-अलग बाजारों में साप्ताहिक बंदी के दिन तय कर दिए गए हैं. बता दें कि अब भी जगह-जगह ये साप्ताहिक बंदी लागू है. लेकिन नए साल से इनको कड़े तौर पर लागू करने के आदेश दिए गए हैं. इसलिए अगर आप भी अपने बाजार से कुछ खरीदने जा रहे हैं तो पहले इस खबर को पूरा पढ़िए और देखिए कि आपका बाजार किस दिन बंद रहेगा.
किस दिन कौन सा मार्केट बंद रहेगा?
सोमवार के दिन: सेक्टर 1,3, 15,16, 57, 68, 90 बरौला निठारी,मोरना, नया बांस और हरौला बाजार.
मंगलवार के दिन: सेक्टर- 2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 22, 23 ,25, 26, 27, 74,150, 58, 62, 63 ,59, 81,89 बिशनपुरा के साथ के मार्किट बंद रहेंगे.
बुधवार के दिन: सेक्टर 5,7, 28, 29, 59, 67, 83, 110 और भंगेल के बाजार बंद रहेंगे.
गुरुवार के दिन: सेक्टर 6, 60, 66, 84 और ममूरा के बाजार बंद रहेंगे.
शुक्रवार के दिन: सेक्टर 8, 51, 53,61, 65, 85 के साथ ही गिझोड़ और होशियारपुर.
शनिवार के दिन: छिजारसी के बाजार बंद रहेंगे.
जैसा की पहले ही कहा चुका है कि ये साप्ताहिक बंदी पहले से लागू है लेकिन नए साल में इस नियम को कड़ाई से लागू करने की योजना है. अब ये देखना होगा कि प्रशासन इसे लागू करने और उल्लंघन करने वालों पर क्या कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें
Christmas Day: क्रिसमस पर दिल्ली के इस चर्च में आम लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानें वजह
पिता किराना दुकानदार, अब बेटा खेलेगा वर्ल्डकप, जानिए किसने की थी भविष्यवाणी?