Noida Online Fraud: अगर आप भी अपने बिजली का बिल (Electricity Bill), पानी का बिल या कोई भी और बिल अपने फोन (Phone) से जमा करते हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि अब ठगों की नजर आपके एक-एक कदम पर रहती है. दरअसल, बदलते दौर के साथ अब ठगी (Fraud) और अपराध (Crime) के तरीकों में भी बदलाव आ रहा है. जहां एक ओर लोग पहले से ज्यादा हाईटेक और डिजीटल हो रहे है वहीं दूसरी ओर अब डिजीटल मोड के इस्तेमाल से साइबर अपराध (Cyber Crime) भी बढ़ने लगे हैं. आए दिन साइबर अपराध की खबरें सामने आती हैं. ठग लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उनसे पैसे लूट लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है नोएडा (Noida) के सेक्टर 40 से जहां साइबर ठगों ने एक डॉक्टर (Doctor) को अपना शिकार बना लिया. डॉक्टर को अपना बिजली का बिल जमा करना इतना भारी पड़ गया की ठगों ने उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए, जिसके बाद डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.


ऐप के जरिए हुई ठगी
दरअसल, ये पूरा मामला बिजली का बिल जमा करने से जुड़ा हुआ है, जिसमें नोएडा सेक्टर 40 के रहने वाले एक डॉक्टर ने अपना बिजली बिल जमा करने के लिए एक ऐप डाउनलोड किया. ऐप डाउनलोड करने के बाद डॉक्टर के खाते से 29 हजार रुपए निकाल लिए गए, जिसके बाद डॉक्टर ने अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट सेक्टर 39 थाने में दर्ज करवाई है. 


ऐप डाउनलोड करना पड़ गया भारी 
ठगी के इस मामले को लेकर थाना सेक्टर 39 के एसएचओ राजीव बालियान ने बताया की डॉक्टर को बिजली का बिल जमा करना था, इसके लिए वो नेट पर बिजली बिल जमा करने वाले ऐप सर्च कर रहे थे. ऐप सर्च करने के कुछ देर बाद ही एक आदमी ने डॉक्टर से संपर्क किया और बिजली का बिल जमा करने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. जैसे ही डॉक्टर ने उस ऐप को डाउनलोड किया वैसे ही कुल 3 बार में उनके खाते से 29 हजार रुपए निकाल लिए गए. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: 


Delhi के स्कूल में घुसा अंजान व्यक्ति, बच्चियों के सामने की अशलील हरकत, अब MCD और पुलिस को महिला आयोग ने भेजा नोटिस


Gurugram News: गुरुग्राम में शराबी ने ले ली एक स्ट्रीट फूड वेंडर की जान, 40 वर्षीय शख्स ने फ्री में भेलपुरी देने से कर दिया था इनका