नोएडा में अब लोगों को पार्किंग की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. शहर के लोगों की सुविधा के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को स्मार्ट पार्किंग ऐप शुरू किया. इस ऐप के जरिए आप घर बैठे ही शहर में कहीं भी अपनी गाड़ी के लिए पार्किंग स्पेस खोज सकते हैं. स्मार्ट पार्किंग ऐप का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के सभागार में सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा  किया गया.


ऐप को एप्पल या एंड्राइड प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप की लॉन्चिंग के मौके पर सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को अपने फोन नंबर और उस पर आए ओटीपी के माध्यम से रजिस्टर करना होगा.


3 माह तक मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट


ऐप का नाम 'नोएडा अथॉरिटी पार्क स्मार्ट' नाम दिया गया है. ऐप के माध्यम से बुकिंग करने पर प्रथम तीन महीने के लिए दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है.


ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल
ऐप डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप ऐप को खोलेंगे, आप से आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के लिए आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका ऐप चालू हो जाएगा. इसके बाद आपको अपने वाहन की जानकारी देनी होगी. कार, बाइक दोनों प्रकार के वाहनों की पार्किंग बुक करने के लिए ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.


आपको गाड़ी का नंबर एवं मॉडल बताना होगा. ऐप पर एक बार में चार गाड़ियों को ऐड किया जा सकता है. जैसे की आप पार्किंग बुक करेंगे,  बुकिंग की रसीद क्यूआर कोड के रूप में आपके पास आ जाएगी, इस रशीद को आपको पार्किंग स्थल पर मौजूद स्टाफ को दिखाना होगा. इसके बाद आप अपनी गाड़ी पार्किंग स्थल पर लगा सकेंगे.


क्या होगा पार्किंग का शुल्क
दोपहिया वाहन: दो घंटे के लिए 10 रुपए। इससे ऊपर होने पर 5 रुपए प्रति घंटा का चार्ज लिया जाएगा. चार पहिया वाहन: 2 घंटे के लिए 30 रुपए, इससे ज्यादा होने पर प्रति घंटा 10 रुपए का चार्ज वसूला जाएगा. सेक्टर के हिसाब से शुल्क अलग-अलग भी हो सकता है. 


यह भी पढ़ें:


कुदरत के करिश्मे का दर्शाता है ये अनोखा पेड़, ऑक्सीजन के साथ देता है पीने योग्य पानी


फोन पर बात करते हुए लड़की ने पार की लापरवाही की सारी हदें, ऊपर से गुजर गई ट्रेन..