Noida: अगले महीने से नोएडा में गाड़ी पार्क करने पर लग सकता है चार्ज, शहर में पांच क्लस्टर बने, जानें डिटेल
Noida Parking Charge: दिल्ली एनसीआर में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही हैं. नोएडा में ट्रैफिक सेल द्वारा शहर को पार्किंग शुल्क के लिए पांच क्लस्टर में विभाजित किया गया है.
Delhi- NCR News: दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या, ट्रैफिक पुलिस के सामने अनेक चुनौतियां को आमंत्रित कर रही है. इसी को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक सेल द्वारा शहर को पार्किंग शुल्क के लिए पांच क्लस्टर में विभाजित किया गया है. इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शहर में वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क को अगले महीने से शुरू किया जा सकता है. इससे पहले नवंबर महीने में पार्किंग टेंडर समाप्त होने के बाद नोएडा के पांचों क्लस्टर में 50 से अधिक पार्किंग में शुल्क मुफ्त व्यवस्था लोगों को दी जा रही थी और बीते महीने से पार्किंग को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी ना होने की वजह से निशुल्क व्यवस्था जारी थी.
टेंडर प्रक्रिया का काम पूरा
वाहनों पर नोएडा के 50 से अधिक जगहों पर अब कुछ ही दिन से पार्किंग शुल्क लगने लगेगा. इसके लिए पांचो क्लस्टर में टेंडर की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है. बहुत जल्द पार्किंग संचालन के लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया जाएगा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस टेंडर में शामिल होने वाली एजेंसियों के दस्तावेज के परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में है. बीते वर्षो की तुलना में इस बार पार्किंग शुल्क द्वारा अधिक राजस्व के प्राप्ति की उम्मीद जताई जा रही है. बीते वर्षों में 60 लाख प्रति माह तक के राजस्व की प्राप्ति हुई थी.
पांचों क्लस्टर में यह सेक्टर शामिल
प्रथम क्लस्टर में 2 वर्क सर्किल शामिल हैं जिसमें सर्किल 1 में सेक्टर 2, 6, 8 15 और 16 है. इसी वर्क सर्किल 2 में सेक्टर 25, 27, 29, 30 का क्षेत्र शामिल होगा. सर्किल 3 में सेक्टर 41, 50, 51, 61 और 104 हैं. क्लस्टर 3 में वर्क सर्किल 5, 8, 9 और क्लस्टर 5 में वर्क सर्किल 4 शामिल है. क्लस्टर 6 में वर्क सर्किल 7 का सेक्टर 80 और क्लस्टर 8 में सेक्टर 74,75,76,77, 78,79 की पार्किंग व्यवस्था होगी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर दो पहिया वाहन को 2 घंटे के लिए 10 रुपये देने होंगे जबकि चार पहिया वाहन को 2 घंटे के लिए ही 20 रुपये पार्किंग शुल्क देने होंगे.