Parthala Flyover: नोएडा में बन रहे पार्थला फ्लाईओवर परियोजना को इस साल 23 जून तक जनता के लिए खोलने की तैयारी है. दरअसल नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने परियोजना को फास्ट ट्रैक मोड में निपटा रही है. नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने कहा कि हमने कर्मचारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि 23 जून की समय सीमा से पहले फ्लाईओवर पूरा हो जाए और हजारों लोगों के लिए आवागमन सुविधाजनक हो जाए.
इन जगहों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी देगा यह फ्लाईओवर
जानकारी के अनुसार प्राधिकरण ने 24 दिसंबर, 2020 को परियोजना पर काम शुरू किया, जिसका उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाले और पार्थला यातायात चौराहे पर यातायात की भीड़ का सामना करने वाले यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है. एक अधिकारी ने कहा कि एक बार फ्लाईओवर चालू हो जाने के बाद, यात्रियों को नोएडा या दिल्ली से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ सहित अन्य शहरों के रास्ते में निर्बाध यात्रा का लाभ मिल सकेगा.
Noida: दिल्ली से सटे Noida में चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
697 मीटर लंबे फ्लाईओवर का 80.53 करोड़ रुपये बजट
प्राधिकरण ने फ्लाईओवर का निर्माण करने का निर्णय लिया क्योंकि लगभग 18,000 वाहन चालक व्यस्त समय के दौरान इस मार्ग का उपयोग करते हैं. प्राधिकरण के यातायात प्रकोष्ठ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि लगभग 1.25 लाख यात्री प्रतिदिन स्ट्रेच का उपयोग करते हैं और पार्थला चौक पर बड़े पैमाने पर भीड़ होती है, जहां मास्टर प्लान- III, सड़क फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे से मिलती है.