Noida News: नोएडा पुलिस की कार्रवाई, दो गैंगस्टरों की डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
Noida Police News: मेरठ के रहने वाला संजय गोयल गैंगस्टर कानून में वांछित चल रहा था, जिसकी संपत्ति को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत शुक्रवार को कुर्क कर दिया.
Noida Crime News: उत्तर प्रदेश में गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. यूपी पुलिस राज्य से क्राइम को कम करने के लिए ये कहम उठा रही है. इसी कड़ी में यूपी की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कार्रवाई की है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अपराध के जरिए कथित रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले दो गैंगस्टर की करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है.
गैंगस्टर की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने घटना के बारे में जानकारी देता हुए बताया कि मेरठ जिले के थाना मोदीपुरम निवासी संजय गोयल गैंगस्टर कानून में वांछित चल रहा था, जिसकी संपत्ति को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत शुक्रवार को कुर्क किया.
गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने आगे बताया कि, गैंगस्टर कानून के तहत एक अन्य मामले में वांछित अंकुर उर्फ सोनी वर्मा की भी अचल संपत्ति को भी गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुर्क किया है. वह गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है. बता दें कि पूरी यूपी पुलिस के साथ ही साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.